पाकिस्तान के मंत्री का ऐलान, बढ़ते रहे कोरोना के मामले तो लगाना पड़ेगा लॉकडाउन

पाकिस्तान के एक वरिष्ठ मंत्री ने शुक्रवार को कहा कि अगर कोविड-19 के मामलों में वृद्धि जारी रही तो पाकिस्तान सरकार शहरों में लॉकडाउन लागू करने को मजबूर होगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
संक्रमण की दर 15 फीसदी पार होने पर मजबूरन लॉकडाउन करना पड़ेगा: असद उमर (फाइल फोटो)
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान के एक वरिष्ठ मंत्री ने शुक्रवार को कहा कि अगर कोविड-19 के मामलों में वृद्धि जारी रही तो पाकिस्तान सरकार शहरों में लॉकडाउन लागू करने को मजबूर होगी. पाकिस्तान में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 8,20,823 मामले सामने आ चुके हैं जबकि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 131 और मरीजों की मौत के साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 17,811 तक पहुंच गई, योजना मंत्री असद उमर ने चेताया कि संक्रमण की दर 15 फीसदी पार करने की सूरत में सरकार को शहरों में लॉकडाउन लागू करने को मजबूर होना पड़ेगा. 

उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, ' चुनौती समाप्त नहीं हुई है जबकि इसमें लगातार इजाफा हो रहा है. इस समय सावधानी बरतने के साथ ही मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करना बेहद जरूरी है. अगले कुछ सप्ताह काफी नाजुक हैं. अगर हम बीमारी को फैलने देते हैं तो कोई तंत्र इससे निपट नहीं सकता.'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: 'BJP किसी को भी Ticket दे, Okhla में खिलेगा 'कमल'- Dheer Singh Bidhuri