कौन थी 17 साल की पाकिस्तानी TikTok स्टार जिसकी घर में गोली मारकर हुई हत्या?

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में अपने ही घर के अंदर 17 साल की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सना यूसुफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
17 साल की पाकिस्तानी TikTok स्टार सना यूसुफ की हत्या

पाकिस्तान में क्राइम का ऐसा बोलबाला है कि क्या आम और क्या खास, वहां कोई सेफ नहीं है. पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में अपने ही घर के अंदर 17 साल की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सना यूसुफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड के बाद पुलिस ने एक अज्ञात संदिग्ध के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.

पाकिस्तान के अखबार डॉन की रिपोर्ट के अनुसार सना की मां फरजाना यूसुफ की शिकायत पर सोमवार शाम को सुंबल पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई. इसमें अज्ञात आरोपी के खिलाफ पाकिस्तान दंड संहिता की धारा 302 (जानबूझकर हत्या) लगाई गई.

कौन थी सना यूनुफ, कैसे हुई हत्या

इस रिपोर्ट के अनुसार 17 साल की सना यूनुफ पाकिस्तान के अंदर सोशल मीडिया पर फेमस थी. उसके टिकटॉक अकाउंट पर लगभग 800,000 फॉलोअर्स थे और उसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर लगभग 500,000 फॉलोअर्स थे.

रिपोर्ट की माने तो एफआईआर में लिखा है कि सना की मां ने कहा है कि हाथ में पिस्तौल लिए एक लड़का शाम करीब 5 बजे अचानक उनके घर में घुस आया और "हत्या करने के इरादे से सीधे मेरी बेटी पर गोली चला दी". उन्होंने बताया कि सना के सीने में दो गोलियां लगीं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. FIR में कहा गया है कि सना को हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन उसने गोली से लगी जख्म के कारण उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

जीयो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने पाया है कि सना यूसुफ और उसको गोली मारने वाला संदिग्ध, दोनों एक-दूसरे को जानते थे. यूसुफ की चाची के अनुसार, जो घटना के समय घर पर उसके साथ थी, बेरहमी से गोली मारने से पहले संदिग्ध ने सना के साथ बातचीत की थी. यूसुफ की चाची ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी भतीजी को यह कहते हुए सुना था, "यहां से चले जाओ. चारों ओर कैमरे हैं. मैं तुम्हारे लिए थोड़ा पानी लाती हूं." इसके बाद संदिग्ध ने उसे सीने पर दो गोलियां मार दीं.

पाकिस्तान में ऐसी पहली घटना नहीं

जीयो की रिपोर्ट के अनुसार यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान में किसी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की हत्या हुई है. हाल के महीनों में ऐसी घटनाओं में लगातार वृद्धि हुई है. हाल ही में पंजाब के खुशाब में एक टिकटॉकर महिला की उसके चचेरे भाई ने बेरहमी से हत्या कर दी. इसी तरह, इस साल फरवरी में, एक और महिला टिकटॉकर पेशावर में अपने घर में मृत पाई गई थी.

इस बीच, जनवरी में, पाकिस्तान के क्वेटा में एक पिता ने टिकटॉक वीडियो पर वीडियो बनाने के लिए अपनी अमेरिका में जन्मी किशोर बेटी की हत्या कर दी थी. पुलिस के अनुसार, उसके परिवार को "उसके पहनावे, जीवनशैली और सामाजिक मेलजोल पर आपत्ति थी". परिवार 25 साल तक अमेरिका में रहा था और युवा लड़की ने अपने परिवार के पाकिस्तान वापस जाने से पहले ही टिकटॉक पर कंटेंट पोस्ट करना शुरू कर दिया था. इस रिपोर्ट के अनुसार इसके अलावा, पिछले साल सियालकोट में भी ऐसी ही घटना हुई थी जब एक भाई ने टिकटॉक वीडियो को लेकर अपनी बहन की हत्या कर दी थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान: कराची में भूकंप को कैदियों ने बनाया ‘आपदा में अवसर', चकमा देकर 216 खूंखार जेल से भागे- वीडियो वायरल

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: Janhvi Kapoor ने जीता Actress Of The Year Award का पुरस्कार
Topics mentioned in this article