पाकिस्तान के पेशावर में पुरानी रंजिश में एक परिवार के सात सदस्यों की हत्या

हथियारबंद हमलावर पेशावर के उपनगरीय इलाके में एक घर में घुसे और दो बच्चों, तीन महिलाओं तथा दो पुरुषों को गोली मारकर मौके से फरार हो गए

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
पेशावर:

पाकिस्तान के पेशावर शहर में पुरानी रंजिश में हथियारबंद लोगों के एक समूह ने एक ही परिवार के सात सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी. घटना मंगलवार को चमकानी इलाके में हुई.

पुलिस ने कहा कि हथियारबंद हमलावर पेशावर के उपनगरीय इलाके में एक घर में घुसे और दो बच्चों, तीन महिलाओं तथा दो पुरुषों को गोली मारकर मौके से फरार हो गए. पीड़ित एक ही परिवार के सदस्य थे. 

पुलिस के अनुसार पुरानी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस ने कहा कि आरोपियों की धर-पकड़ के लिए दबिश दी जा रही हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Abu Qatal Killed in Pakistan: आखिर क्यों और कैसे मारा गया अबू कताल | NDTV India
Topics mentioned in this article