क्या पाकिस्तान कर रहा है परमाणु परीक्षण, ट्रंप के दावे पर PAK अफसर ने दिया दो टूक जवाब

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आरोप लगाया है कि रूस, चीन और पाकिस्तान सहित कई देश छिपाकर अंडरग्राउंड न्यूक्लियर टेस्ट कर रहे हैं और अब अमेरिका भी ठीक ऐसा ही करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि पाकिस्तान छिपाकर परमाणु हथियारों का परीक्षण कर रहा है
  • पाकिस्तान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उनका देश परमाणु परीक्षण फिर से शुरू करने वाला पहला देश नहीं होगा
  • ट्रंप ने रूस, चीन, नॉर्थ कोरिया और पाकिस्तान पर छुपाकर अंडरग्राउंड परमाणु परीक्षण करने का आरोप लगाया है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा है कि पाकिस्तान उन देशों में शामिल है, जो सबसे छिपाकर परमाणु हथियारों का परीक्षण कर रहे हैं. उन्होंने इसे बड़े पैटर्न का हिस्सा बताया है और कहा है कि अब अमेरिका पीछे नहीं रहेगा और वह परमाणु परीक्षण फिर से शुरू करेगा. ट्रंप के इस बड़े आरोप पर अब पाकिस्तान ने जवाब दे दिया था. एक वरिष्ठ पाकिस्तानी अधिकारी ने पुष्टि की है कि पाकिस्तान "परमाणु परीक्षण फिर से शुरू करने वाला पहला देश नहीं होगा". रिपोर्ट के अनुसार सीबीएस न्यूज से बात करते हुए पाकिस्तानी अधिकारी ने कहा, 'पाकिस्तान परमाणु परीक्षण करने वाला पहला देश नहीं था और परमाणु परीक्षण फिर से शुरू करने वाला भी वो पहला देश नहीं होगा.'

ट्रंप ने क्या कहा था?

ट्रंप ने रविवार को आरोप लगाया कि रूस, चीन, नॉर्थ कोरिया और पाकिस्तान सहित देशों ने सबसे छुपाकर अंडरग्राउंड परमाणु परीक्षण किए हैं और अब अमेरिका भी ऐसा ही करेगा.  इंटरव्यू में ट्रंप ने CBS के एक प्रोग्राम में कहा, "रूस टेस्ट कर रहा है, और चीन टेस्ट कर रहा है, लेकिन वे इसके बारे में बात नहीं करते हैं." उन्होंने कहा, ''मैं एकमात्र ऐसा देश नहीं बनना चाहता जो टेस्ट नहीं करता है.'' उन्होंने न्यूक्लियर टेस्ट करने वाले देशों की लिस्ट में नॉर्थ कोरिया और पाकिस्तान को भी शामिल किया है.

ट्रंप से जब कहा गया कि ऐसी खबर तो सामने नहीं आई है, तो उन्होंने जवाब दिया, "वे जाकर आपको इसके बारे में नहीं बताते... वे जितने शक्तिशाली हैं, यह एक बड़ी दुनिया है. आपको नहीं पता चलेगा कि वे कहां परीक्षण कर रहे हैं. वे अंडरग्राउंड तरीके से परीक्षण करते हैं, जहां लोगों को पता नहीं चलता कि परीक्षण के साथ वास्तव में क्या हो रहा है. आपको थोड़ा सा कंपन महसूस होता है." 

आखिरी बार किसी देश ने न्यूक्लियर टेस्ट कब किया था

दशकों से नॉर्थ कोरिया के अलावा किसी अन्य देश ने ऐसा परमाणु विस्फोट नहीं किया है जिसकी जानकारी दुनिया के सामने आई है. रूस और चीन ने क्रमशः 1990 और 1996 के बाद से ऐसे टेस्ट नहीं किए हैं. पाकिस्तान ने आखिरी बार (ज्ञात) न्यूक्लियर ब्लास्ट टेस्ट 1998 में किया था. तब से, इस्लामाबाद ने कहा है कि व्यापक परमाणु-परीक्षण-प्रतिबंध संधि पर हस्ताक्षरकर्ता नहीं होने के बावजूद, वह परमाणु परीक्षण नहीं करता.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान कहां करता है अपने परमाणु हथियारों का टेस्ट? बलूचिस्तान के उस इलाके में हर साल आते हैं 29 भूकंप

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार में पहले दौर का चुनाव प्रचार थमा | Breaking News | Syed Suhail
Topics mentioned in this article