पाक ने टाली न्यूक्लियर बम के इस्तेमाल का फैसला लेने वाली कमेटी की बैठक, अमेरिका ने घुमाया था फोन

न्यूक्लियर बम के इस्तेमाल पर फैसला लेने वाली बैठक से पहले अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर को फोन घुमा दिया था. माना जा रहा है कि दोनों की बातचीत के बाद पाकिस्तान ने बैठक टाल दी है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

पाक ने नैशनल कमांड अथॉरिटी की बैठक टाली.

भीषण नुकसान की ओर बढ़ रहे पाकिस्तान ने अपने कदम पीछे खींच लिए हैं. पाकिस्तान ने न्यूक्लियर बम के इस्तेमाल पर फैसला लेने वाली बैठक को टाल दिया है. माना जा रहा है कि अमेरिका के दखल के बाद पाकिस्तान ने ये फैसला लिया है. दरअसल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आज नैशनल कमांड अथॉरिटी की बैठक बुलाई थी. लेकिन इससे पहले अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर को फोन घुमा दिया. दोनों की बातचीत के बाद अब पाकिस्तान ने बैठक टाल दी है. 

ये भी पढ़ें-पाक ने क्यों बुलाई नैशनल कमांड की बैठक? अमेरिका ने सीधे मुनीर को क्यों किया फोन?

हालांकि मार्को रुबियो और आसिम मुनीर के बीच क्या बात हुई ये अब तक पता नहीं चल सका है  लेकिन पाकिस्तान का बैठक से पीछे हट जाना इस बात का इशारा है कि उस पर अमेरिका का दबाव है. इसीलिए शहबाज शरीफ ने अपने कदम पीछे खींच लिए हैं. 

अमेरिका से फोन के बाद पीछे हटा पाकिस्तान

बता दें कि भारत पर नाकाम ड्रोन और मिसाइल हमले के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने नैशनल कमांड अथाॉरिटी की बैठक बुलाई थी. शनिवार को ये बैठक होनी थी, जिसे अब टाल दिया गया है. नैशनल कमांड अथाॉरिटी पाकिस्तानी सेना और सरकार की वह टॉप कमेटी है, जो बड़े फैसले लेती है. यही कमेटी परमाणु बमों के इस्तेमाल पर भी निर्णय लेती है. इसमें  पाकिस्तान सरकार के टॉप लोग शामिल होते हैं.पाक सेना के आला अधिकारी भी इस अथॉरिटी का हिस्सा हैं.

Advertisement

एक्सपर्ट्स से पहले ही इस बात के संकेत दे दिए थे कि अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो का सीधे पाकिस्तान के सैन्य प्रमुख जनरल मुनीर से बात करने के कई संकेत निकल रहे हैं. 

Advertisement

अमेरिका ने पहले भी की शंति की अपील

अमेरिका पहले भी दोनों देशों से शांति की अपील कर चुका है. हालांकि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा. वह बार-बार हमले कर रहा था. लेकिन हमारा एयर डिफेंस भी बेहद मजबूत है. उसकी कई लेयर है. उसमें एस 400, आकाश मिसाइल, सिल्का मिसाइल, एल 70 गन और एंटी ड्रोन सिस्टम है. इनको भेदना आसान नहीं है.

Advertisement
Topics mentioned in this article