टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप (T20 Cricket World Cup) में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान (Pakistan) को एक रन से हरा दिया. पाकिस्तान पर जिम्बाब्वे (Zimbabwe) की शानदार जीत के बाद दोनों देशों के मुखिया के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है. कल रात में जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति इमर्सन दाम्बुद्जो मनांगाग्वा ने ट्वीट (Tweet) में अपनी टीम को बधाई देने के साथ पाकिस्तान की खिल्ली उड़ाई थी. जिस पर पाक पीएम शहबाज शरीफ ने जवाब दिया है.
शहबाज के रिप्लाई से पता लग रहा है कि पहले मैच में मिली हार और फिर राष्ट्रपति द्वारा खिल्ली उड़ाये जाने से वो काफी नाराज और गुस्से में हैं. गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट मैदान में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को एक रन से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया. यह वह क्षण था जब कुछ देर पहले अपनी टीम को जीतते देख पाकिस्तान फैंस स्टेडियम में उछल रहे थे और जश्न मना रहे थे. अचानक हार के बाद ऐसा मूमेंट आ गया 'मानो काटो तो खून नहीं.' पाकिस्तान की हार के बाद सोशल मीडिया पर पाक क्रिकेटर्स की जमकर खिंचाई हो रही है. इस बीच रही सही कसर जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति इमर्सन दाम्बुद्जो मनांगाग्वा ने पूरी कर दी.
शाहनवाज ने ट्वीट किया, "जिम्बाब्वे के लिए क्या जीत है! शेवरॉन्स को बधाई अगली बार, असली मिस्टर बीन को भेजें...#PakvsZim". दरअसल, राष्ट्रपति इमर्सन ने पाकिस्तान के कॉमेडियन आसिफ मुहम्मद पर चुटकी ली है, जो मिस्टर बीन की नकल करते हैं. 2016 में उन्होंने ज़िम्बाब्वे की यात्रा की थी और मिस्टर बीन की नकल उतारकर लोगों का मनोरंजन किया था.