इस्तीफे के बढ़ते दबाव के बीच बोले इमरान खान- मैं इन गद्दारों को चैन से नहीं बैठने दूंगा, वो लुटेरे हैं

पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने गुरुवार को कहा, 'यूसुफ रजा गिलानी (Yousaf Raza Gillani) सीनेट में पैसे के बूते जीते हैं.'

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान. (फाइल फोटो)
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने गुरुवार को अपने देश को संबोधित किया. पाकिस्तान के नाम संबोधन में उन्होंने कहा, 'यूसुफ रजा गिलानी (Yousaf Raza Gillani) सीनेट में पैसे के बूते जीते. मैं 6 मार्च को विश्वास मत लेकर आऊंगा. हार गया तो विपक्ष में बैठूंगा. मेरी जिंदगी में कोई फर्क नहीं पड़ता, चाहे विपक्ष में बैठे या एसेंबली से बाहर हो जाऊं लेकिन जो पाकिस्तान का पैसा लिए बैठे हैं, उनको नहीं छोड़ूंगा. जनता को सड़कों पर लेकर निकलूंगा.' खान ने लोकतंत्र का मजाक बनाने के लिए महागठबंधन की आलोचना करते हुए कहा कि वह भ्रष्टाचारियों को नहीं छोड़ेंगे.

वित्त मंत्री अब्दुल हफीज शेख को सीनेट चुनाव में मिली हार के मद्देनजर अपनी सरकार की वैधता को बरकरार रखने के लिए विश्वास मत हासिल करने से पहले इमरान खान ने यह संबोधन दिया. पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) के उम्मीदवार और पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के उम्मीदवार शेख को हराकर प्रधानमंत्री खान को एक बड़ा झटका दिया, जिन्होंने अपने मंत्रिमंडल सहयोगी के लिए व्यक्तिगत रूप से प्रचार किया था. पीडीएम, खान की सरकार को गिराने के लिए पिछले साल सितंबर में गठित 11-दलीय गठबंधन है.

भारत से होकर श्रीलंका जाएंगे इमरान खान, एयरस्पेस के इस्तेमाल की अनुमति मिली

क्रिकेटर से नेता बने 68 वर्षीय इमरान खान ने कहा, 'मैं शनिवार के बाद विश्वास मत हासिल करूंगा. मैं अपने सदस्यों से यह दिखाने के लिए कहूंगा कि उनका मुझ पर विश्वास है. अगर वे कहते हैं कि उन्हें कोई भरोसा नहीं है, तो मैं विपक्षी बेंच पर बैठूंगा. अगर मैं सरकार से बाहर होता हूं, तो मैं लोगों के पास जाऊंगा और उन्हें देश के लिए अपना संघर्ष जारी रखने के लिए कहूंगा. मैं इन गद्दारों (जिन्होंने देश को लूटा है) को शांति से नहीं बैठने दूंगा. मैं उन्हें गद्दार कहता हूं क्योंकि वे लुटेरे हैं.'

Advertisement

मलाला यूसुफजई ने धमकी भरे पोस्‍ट को लेकर पाकिस्‍तान के PM इमरान और सेना से पूछा यह सवाल..

342 सदस्यीय नेशनल असेंबली में खान की पार्टी के 157 सदस्य हैं. विपक्षी पीएमएल-एन और पीपीपी के क्रमशः 84 और 54 सदस्य हैं. गौरतलब है कि गिलानी की जीत के बाद कई विपक्षी नेताओं ने खान की भारी आलोचना की और मांग की कि उन्हें प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. परिणाम घोषित होने के कुछ घंटे बाद विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने विश्वास मत हासिल करने का फैसला किया है.

Advertisement

VIDEO: इमरान खान को भारत का कड़ा जवाब- पहले अपने यहां के अल्पसंख्यकों को देखें

Advertisement
Featured Video Of The Day
Karnataka Breaking | श्रीराम सेने के लोगों ने किया सैलून में हमला, कहा- अनैतिक गतिविधियां चलती थीं
Topics mentioned in this article