पाकिस्‍तान: विवाहित हिंदू महिला का अपहरण के बाद कराया धर्म परिवर्तन, फिर जबरन मुस्लिम शख्‍स से करा दी शादी

हिंदू परिवार अत्‍याचार की इस घटना से काफी आहत है. महिला का पति और उसके चार बच्चे मामला दायर कराने के लिए मीरपुरखास स्थित गैर सरकारी संगठन ‘दरावर इत्तेहाद पाकिस्तान’ के कार्यालय में आए थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हिंदू परिवार अत्‍याचार की इस घटना से काफी आहत है. (प्रतीकात्‍मक फोटो)
कराची:

पाकिस्‍तान में अल्‍पसंख्‍यकों के खिलाफ अत्‍याचार की खबरें लगातार सामने आती रहती हैं. एक अल्‍पसंख्‍यक परिवार ने अपनी आपबीती बताते हुए कहा है कि उनके परिवार की एक महिला का अपहरण किया गया और उसे जबरन इस्लाम कबूल करवाया गया. इसके बाद महिला की मुस्लिम व्यक्ति से उसकी शादी करा दी गई. अपहृत महिला के परिवार ने बुधवार को सरकार और अधिकारियों से दक्षिणी सिंध प्रांत के मीरपुरखास के दिघरी इलाके से उसे बरामद करने की अपील की है. 

हिंदू परिवार अत्‍याचार की इस घटना से काफी आहत है. महिला का पति और उसके चार बच्चे मामला दायर कराने के लिए मीरपुरखास स्थित गैर सरकारी संगठन ‘दरावर इत्तेहाद पाकिस्तान' के कार्यालय में आए थे.

महिला का अपहरण किया गया: शिवा काछी

अल्पसंख्यकों, विशेषकर हिंदुओं के कल्याण और अधिकारों के लिए आवाज उठाने वाले गैर सरकारी संगठन के प्रमुख शिवा काछी ने कहा कि महिला का अपहरण किया गया, फिर उसे जबरन इस्लाम कबूल करवाया गया और शहबाज खशखेली नामक एक मुस्लिम व्यक्ति से उसकी शादी करा दी गई.

उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस ने अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की है और सहयोग नहीं कर रही है. अब हम अदालत का रुख करेंगे.''

''पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ यही न्याय है?'' 

महिला के पति ने बताया कि पिछले हफ्ते शहबाज खशखेली और उसके लोगों ने उसकी पत्नी को घर के पास से अगवा कर लिया था.  उन्होंने कहा, ‘‘दो दिन बाद वे उसे एक धार्मिक स्थान पर ले गए और उसका धर्म परिवर्तन कराकर उसे इस्लाम कबूल करवा दिया और फिर खशखेली ने उसकी मर्जी या सहमति के बिना उससे शादी कर ली. क्या पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ यही न्याय है?''

Featured Video Of The Day
Bihar Election Result 2025: Rohini Yadav ने परिवार से तोड़ा नाता | Breaking News | Tejashwi Yadav