Pakistan : Imran Khan की 'जीत' से 'PM Shehbaz का बेटा' मुश्किल में, हार का बताया ये कारण

पाकिस्तान (Pakistan) में पंजाब (Punjab) के उपचुनाव में जीत के बाद इमरान खान (Imran Khan) ने देश में आम चुनाव की मांग एक बार फिर दोहराई है. इमरान खान के मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद यह उनकी पार्टी और सत्ताधारी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज’ (PML-N-) के बीच पहला बड़ा चुनावी मुकाबला था.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Pakistan : Imran Khan की पार्टी को पंजाब के उपचुनाव में भारी जीत मिली है
लाहौर:

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने पंजाब एसेंबली उपचुनाव में उनकी पार्टी ‘पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ' (PTI) को मिली भारी जीत के बाद देश में नए आम चुनाव कराने की मांग की. इमरान खान को अप्रैल में प्रधानमंत्री पद से अपदस्थ किये जाने के बाद उनकी पार्टी पीटीआई और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) की पार्टी ‘पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज' (PML-N-) के बीच यह पहला बड़ा चुनावी मुकाबला था. इन उपचुनाव के बाद शहबाज़ के बेटे और पंजाब के मुख्यमंत्री हमज़ा शहबाज़ अपना पद खोने वाले हैं.  

उधर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से समझौता करने के लिए सरकार ने जो ‘‘मुश्किल निर्णय'' किए हैं उसी के चलते सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) पंजाब विधानसभा उप चुनाव में हारी है.

तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान की ‘पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ' (PTI) ने रविवार को पंजाब के एसेंबली उपचुनावों में वर्तमान प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ को करारा झटका देते हुए 'क्लीन स्वीप' कर दिया.

मुख्यमंत्री पद के लिए चुनाव 22 जुलाई को उच्चतम न्यायालय के आदेश पर होगा और पीटीआई-पीएमएलक्यू के संयुक्त उम्मीदवार चौधरी परवेज़ इलाही के राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण प्रांत पंजाब के नए मुख्यमंत्री बनने की संभावना है.

पीटीआई के अध्यक्ष खान ने रविवार को ट्वीट करके पार्टी कार्यकर्ताओं और पंजाब के मतदाताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि उन्होंने केवल पीएमएल-एन के उम्मीदवारों को नहीं हराया बल्कि पूरे राज्य के तंत्र के,खास तौर पर पुलिस की प्रताड़ना को तथा ‘‘पूरी तरह पक्षपाती'' पाकिस्तान के चुनाव आयोग को हराया है.

खान ने कहा, ‘‘ यहां से आगे का रास्ता केवल एक विश्वस्नीय चुनाव आयोग की निगरानी में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराना है. कोई भी अन्य रास्ता राजनीतिक अनिश्चितिता और आर्थिक उथल पुथल को बढ़ाएगा.''

Advertisement
Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: चलती बस में लगी आग, यात्रियों ने ऐसी बचाई जान...
Topics mentioned in this article