पंजाब में हुए रन-ऑफ चुनाव में हमजा शाहबाज की जीत के खिलाफ देश के विभिन्न राज्यों में प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के समर्थकों ने इस्लामाबाद, कराची, मुल्तान, लाहौर, पेशावर में विरोध प्रदर्शन किया. सभी पीएमएल-एन के हमजा शहबाज के फिर से पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में चुने जाने के लिए पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर के फैसले का विरोध कर रहे हैं. गौरतलब है कि पीटीआई के प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने बीती रात चुनाव परिणामों के खिफाल शांतिपूर्ण प्रदर्शन का आह्वान किया था.
पाकिस्तान मुस्लिम लीग - नवाज (पीएमएल-एन) के उम्मीदवार हमजा शाहबाज ने पंजाब विधानसभा में हुए रन-ऑफ चुनाव में परवेज इलाही के खिलाफ पंजाब के सीएम पद पर जीत हासिल की. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि डिप्टी स्पीकर द्वारा पाकिस्तान मुस्लिम लीग-कायद (पीएमएल-क्यू) के 10 वोटों को खारिज कर दिया गया.
इस घटना पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इमरान ने कहा, " पंजाब विधानसभा में हुई घटनाओं से वो हैरान हैं. अब हर अब सुप्रीम कोर्ट की ओर देख रहा है. संसद में नैतिकता की शक्ति है, सेना की नहीं, लोकतंत्र नैतिकता पर आधारित है."
पूर्व पीएम ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के नेता आसिफ जरदारी पर भी निशाना साधा, जिन पर पंजाब चुनाव से पहले हॉर्स-ट्रैडिंग के आरोप लगाए गए थे. उन्होंने कहा, " देश के प्रसिद्ध डाकू आसिफ जरदारी तीस साल से देश को लूट रहे हैं. जरदारी लोकतंत्र का अंतिम संस्कार तब करते हैं, जब वह सिंध के लोगों के पैसे का इस्तेमाल आत्माओं को खरीदने के लिए करते हैं."
बता दें कि चुनाव में पीटीआई और पीएमएल-क्यू के संयुक्त उम्मीदवार परवेज इलाही को 186 वोट मिले, जबकि हमजा शाहबाज को 179 वोट मिले. हालांकि, डिप्टी स्पीकर दोस्त मुहम्मद मजारी ने पीएमएल-क्यू के 10 वोट रद्द कर दिए, जिससे यह आंकड़ा 176 हो गया.
यह भी पढ़ें -
-- UK PM की दौड़ में Rishi Sunak के आड़े आ रही दौलत, सर्वे में आगे निकलीं Liz Truss
-- पंजाब CM चुनाव में धांधली के खिलाफ Imran Khan की सरकार को चेतावनी