Pakistan : सुप्रीम कोर्ट और सरकार आमने-सामने.., PM ने न्यायपालिका पर दोहरा-मापदंड अपनाने के लगाए आरोप

पाकिस्तान (Pakistan) के उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) ने एक दिन पहले शहबाज शरीफ (PM Shehbaz Sharif) के बेटे हमजा शरीफ (Humza Sharif) को राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण और सबसे अधिक आबादी वाले पंजाब (Punjab) प्रांत के मुख्यमंत्री (CM) पद से हटा दिया था,

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Pakistan में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से शहबाज़ शरीफ की गठबंधन सरकार को बड़ा झटका लगा है (File Photo)
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (PM Shehbaz Sharif) ने बुधवार को न्यायपालिका पर निशाना साधते हुए कुछ न्यायाधीशों पर उनकी गठबंधन सरकार के प्रति ‘‘दोहरा मापदंड'' अपनाने का आरोप लगाया. एक दिन पहले शहबाज शरीफ के बेटे हमजा शरीफ को राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण और सबसे अधिक आबादी वाले पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री (Punjab CM) पद से उच्चतम न्यायलय के आदेश के बाद हटा दिया था. इसके बाद शहबाज शरीफ की यह टिप्पणी आई है. 

उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को फैसला सुनाया था कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-कायद (PML-Q) के नेता परवेज इलाही पंजाब के नए मुख्यमंत्री होंगे.

इलाही (76) को अपदस्थ प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी का समर्थन हासिल है. बुधवार तड़के उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसे प्रधानमंत्री शरीफ के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

शहबाज शरीफ ने यहां नेशनल असेंबली के सत्र को संबोधित करते हुए कहा, ''मैं न्यायपालिका का सम्मान करता हूं लेकिन नेशनल असेंबली में सच बोलना पड़ता है.''

उन्होंने कहा कि लोग उम्मीद करते हैं कि न्यायपालिका न्याय को ध्यान में रखते हुए निर्णय करेगी और ''न्याय का मानक'' सभी के लिए समान होना चाहिए.

शहबाज ने कहा, ''जब अदालतें बुलाती हैं तो मुझे लगता है कि हमें बहुत सम्मान के साथ जाना चाहिए... लेकिन अगर आपको फैसला करना है तो यह सच्चाई और न्याय के आधार पर होना चाहिए. ऐसा नहीं हो सकता कि आप मेरे साथ एक तरह का व्यवहार करें और किसी और के साथ अलग व्यवहार करें.''

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News