कराची : फ्लैट में बिखरे मिले शरीर के टुकड़े, पास में सो रही थी महिला

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी जुबैर नजीर शेख ने बताया कि हमें फोन पर किसी ने सूचना दी थी. जब हमारी टीम मौके पर पहुंची और फ्लैट को खोला तो महिला गहरी नींद में सो रही थी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कराची के फ्लैट में वृद्ध के शरीर के टुकड़े मिले ( प्रतीकात्मक फोटो)
कराची:

पाकिस्तान के कराची में एक बेहद क्रूर घटना सामने आई है. यहां स्थित एक फ्लैट में एक 70 साल के वृद्ध के शरीर के टुकड़े बिखरे हुए मिले. वहीं पास में एक महिला गहरी नींद में सोते हुए मिली. पाकिस्तान के पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि महिला को मुख्य संदिग्ध मानते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है. 

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी जुबैर नजीर शेख ने बताया कि हमें फोन आया था कि सदर इलाके में एक पुराने अपार्टमेंट की इमारत में एक फ्लैट के पास एक मानव हाथ के कुछ हिस्सों को देखा गया है. मौके पर पहुंची हमारी टीम ने पहुंचकर फ्लैट खोला तो महिला गहरी नींद में सो रही थी. उसके पास वृद्ध के बॉडी पार्ट के कुछ टुकड़े फैले हुए थे. 45 वर्षीय महिला को मामले का मुख्य संदिग्ध बनाया गया है. हत्या किस तारिख को हुई है, इसके वास्तविक दिन का नहीं पता चल पाया है. संभवत: इसी सप्ताह हत्या की घटना को अंजाम दिया गया हो. 

बिहार : जमीन विवाद में महिला की गोली मारकर हत्या, कैमरे में कैद हुई घटना

जुबैर शेख ने कहा कि महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. क्योंकि हमें सबूत मिले हैं, जिनमें उसके खून से सने हुए कपड़े और शरीर को काटने के लिए इस्तेमाल किए गए वस्तुएं शामिल हैं. घटनास्थल से पुलिस ने एक चाकू, एक हथौड़ा और अन्य चीजों को बरामद किया है. 

Advertisement

फरीदाबाद : पहले मांगी सिगरेट, नहीं देने पर चला दी गोली, अब खंगाला जा रहा सीसीटीवी फुटेज

वहीं पूलिस की पूछताछ में महिला ने पहले बताया कि मृतक उसका पति मुहम्मद सोहेल है. हालांकि, बाद में उसने इनकार किया कि वह शादीशुदा है. यह दावा करते हुए कि वह उसका देवर था. पाकिस्तान के डॉन अखबार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वह नशे की हालत में पाई गई थी. जुबैर शेख ने बताया कि पूछताछ के दौरान महिला बिल्कुल शांत थी. घटना के संबंध में जांच जारी है. इस बीच पड़ोसियों ने बताया कि महिला अक्सर पुरुष के साथ रहती थी और वे पैसे को लेकर बहुत बार झगड़ते थे. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
America Flood: Texas में नहीं थम रहा बारिश से कोहराम, Report से समझिए हालात | News Headquarter