पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बड़ा अटैक! बस से उतारकर यात्रियों का किया अपहरण, फिर सबको मार दी गोली

Balochistan Attack: हिंसा की घटना उत्तरी बलूचिस्तान के एक शहर झोब के पास हुई, जहां हथियारबंद हमलावरों ने बस को रोका, यात्रियों को बाहर निकाला और नौ लोगों की पहचान कर उन्हें मार डाला.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

पाकिस्तान के बलूचिस्तान से फिर हिंसा की खबर आई है. पाकिस्तान की जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार बलूचिस्तान के अधिकारियों ने शुक्रवार को पुष्टि की कि क्वेटा से लाहौर जा रही एक बस को बंदूकधारियों द्वारा रोके जाने के बाद कम से कम नौ यात्रियों का अपहरण कर लिया गया और गोली मारकर हत्या कर दी गई.

यह घटना उत्तरी बलूचिस्तान के एक शहर झोब के पास हुई, जहां हथियारबंद हमलावरों ने बस को रोका, यात्रियों को बाहर निकाला और नौ लोगों की पहचान कर उन्हें मार डाला.

वहां के पुलिस अधिकारियों ने हमले का आरोप फितना अल-हिंदुस्तान संगठन पर लगाया है. दरअसल इस साल मई में, पाकिस्तान सरकार ने बलूचिस्तान में सभी विद्रोही संगठनों को फितना-अल-हिंदुस्तान के रूप में नामित किया है. 

रिपोर्ट के अनुसार झोब के असिस्टेंट कमिश्नर, नवीद आलम ने कहा कि हमलावरों ने किडनैप किए गए यात्रियों को बस से दूर ले जाने के बाद उन पर गोलीबारी की. उन्होंने बताया कि मृतकों के शवों को बलूचिस्तान के बरखान जिले के रेखनी हॉस्पिटल में ट्रांसफर कर दिया गया है.
प्रांतीय सरकार के एक प्रवक्ता शाहिद रिंद ने कहा, "आतंकवादियों ने यात्रियों को बस से बाहर निकाला, उनकी पहचान की और फिर नौ निर्दोष पाकिस्तानियों को बेरहमी से मार डाला."

अधिकारी ने कहा, असहाय नागरिकों की हत्या फितना अल-हिंदुस्तान की बर्बरता का एक ज्वलंत उदाहरण है. उन्होंने कहा, सुरक्षा बलों ने अपहरण की खबरों पर तेजी से प्रतिक्रिया दी. उन्होंने बताया कि हमलावर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए. हालांकि, उन्हें पकड़ने का अभियान जारी है, आसपास के क्षेत्र में तलाशी जारी है.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Babri Masjid Controversy: 'बाबरी' के लिए Humayun Kabir को अब तक कितना चंदा मिला?
Topics mentioned in this article