पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल मुनीर ने फिर से ‘दो-राष्ट्र सिद्धांत’ पर जोर दिया

जनरल मुनीर ने कहा कि पाकिस्तान कई कुर्बानियों के बाद हासिल हुआ है और इसे सुरक्षित रखना सशस्त्र बलों का कर्तव्य है. उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पूर्वजों ने पाकिस्तान के निर्माण के लिए बहुत बड़ी कुर्बानियां दी हैं. हम जानते हैं कि इसकी रक्षा कैसे करनी है.’’

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस्लामाबाद:

पाकिस्तानी के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने शनिवार को ‘द्वि-राष्ट्र सिद्धांत' पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मुसलमान और हिंदू दो अलग-अलग मुल्क हैं. मुनीर की यह टिप्पणी लगभग एक हफ्ते पहले एक कार्यक्रम के दौरान कश्मीर को पाकिस्तान के ‘‘गले की नस'' बताए जाने के बाद आई है. उन्होंने विदेशों में रह रहे पाकिस्तानियों से देश की कहानी अपने बच्चों को बताने को कहा था. उन्होंने इस बात पर जोर दिया था कि उनके पूर्वजों का मानना था कि हिंदू और मुसलमान जीवन के हर पहलू में भिन्न हैं.

मुनीर शनिवार को खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के काकुल इलाके में पाकिस्तान सैन्य अकादमी (पीएमए) में कैडेट की ‘पासिंग आउट परेड' को संबोधित कर रहे थे. मुनीर ने कहा, ‘‘द्वि-राष्ट्र सिद्धांत इस बुनियादी मान्यता पर आधारित था कि मुसलमान और हिंदू दो अलग-अलग राष्ट्र हैं, एक नहीं. मुसलमान जीवन के सभी पहलुओं - धर्म, रीति-रिवाज, परंपरा और सोच में हिंदुओं से अलग हैं.''

उनकी यह टिप्पणी मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत के साथ तनाव बढ़ने के बीच आई है. इस हमले में 26 लोग मारे गए थे और भारत ने सिंधु जल संधि को स्थगित करने समेत पाकिस्तान के खिलाफ कई कदमों की घोषणा की थी.

Advertisement

जनरल मुनीर ने कहा कि पाकिस्तान कई कुर्बानियों के बाद हासिल हुआ है और इसे सुरक्षित रखना सशस्त्र बलों का कर्तव्य है. उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पूर्वजों ने पाकिस्तान के निर्माण के लिए बहुत बड़ी कुर्बानियां दी हैं. हम जानते हैं कि इसकी रक्षा कैसे करनी है.''

Advertisement

मुनीर ने 16 अप्रैल को प्रवासी समुदाय के एक कार्यक्रम के दौरान कश्मीर को पाकिस्तान के ‘‘गले की नस'' बताया था और उन्होंने विदेशों में रह रहे पाकिस्तानियों से देश की कहानी अपने बच्चों को बताने का भी आग्रह किया था. मुनीर ने कहा था, ‘‘हमारा रुख बिल्कुल स्पष्ट है, यह (कश्मीर) हमारे गले की नस थी, यह हमारे गले की नस रहेगी और हम इसे नहीं भूलेंगे. हम अपने कश्मीरी भाइयों को उनके संघर्ष में अकेला नहीं छोड़ेंगे.''

Advertisement

उन्होंने पाकिस्तान के संस्थापक एम ए जिन्ना द्वारा प्रतिपादित ‘द्वि-राष्ट्र सिद्धांत' का हवाला देते हुए कहा था, ‘‘आपको अपने बच्चों को पाकिस्तान की कहानी बतानी होगी ताकि वे यह न भूलें कि हमारे पूर्वज सोचते थे कि हम जीवन के हर संभव पहलू में हिंदुओं से अलग हैं.'' मुनीर ने कहा था, ‘‘हमारे धर्म अलग हैं, हमारे रीति-रिवाज अलग हैं, हमारी परंपराएं अलग हैं, हमारे विचार अलग हैं, हमारी महत्वाकांक्षाएं अलग हैं. यहीं से द्वि-राष्ट्र सिद्धांत की नींव रखी गई. हम दो राष्ट्र हैं, हम एक राष्ट्र नहीं हैं.''

Advertisement

भारत ने पाकिस्तान से कई बार कहा है कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख देश का अभिन्न अंग थे, हैं और हमेशा रहेंगे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: OGWs को क्यों कहते हैं Terrorists का Oxygen? | Jammu Kashmir