पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल बाजवा ने राहत पैकेज के लिए यूएई और सऊदी अरब से लगाई गुहार

पाकिस्तान (Pakistan) की आर्थिक हालत किस कदर पतली है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि खुद सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा उसे राहत पैकेज दिलाने के लिए दूसरे देशों से संपर्क साध रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
 कर्ज देने के बजाय यूएई ने पाकिस्तान को शेयर और संपत्ति खरीदने की पेशकश की. 
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान (Pakistan) की आर्थिक हालत किस कदर पतली है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि खुद सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा उसे राहत पैकेज दिलाने के लिए दूसरे देशों से संपर्क साध रहे हैं. खबरों के मुताबिक, पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा (Qamar Javed Bajwa) ने नकदी की कमी से जूझ रहे अपने देश के लिए वित्तीय सहायता सुनिश्चित करने के अपने प्रयासों के तहत अब सऊदी अरब (Saudi Arab) और यूएई से संपर्क किया है.

इससे कुछ दिन पहले जनरल बाजवा ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से 1.7 अरब डॉलर का महत्वपूर्ण राहत पैकेज दिलाने के लिए अमेरिका से मदद मांगी थी. पाकिस्तान के दैनिक समाचार पत्र ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' की रिपोर्ट के मुताबिक, जैसा कि आईएमएफ के कार्यकारी बोर्ड की इस महीने के अंत में बैठक होने वाली है, जिसमें पाकिस्तान के लिए औपचारिक रूप से 1.2 अरब अमेरिकी डॉलर की राशि की अगली किस्त को मंजूरी दी जाएगी.

आईएमएफ चाहता है कि वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिए पाकिस्तान अपने मित्र देशों की प्रतिबद्धता सुनिश्चित करे. ऐसा माना जाता है कि आईएमएफ ने पाकिस्तान से कहा है कि वह इस बात की पुख्ता गारंटी दे कि उसके दोस्त उसकी बाहरी जरूरतों के लिए चार अरब डॉलर मुहैया कराएंगे.

‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' की रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान आवश्यक धन मुहैया कराने के लिए सऊदी अरब, यूएई और चीन जैसे प्रमुख सहयोगियों के साथ बातचीत कर रहा है. अप्रैल में जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सऊदी अरब की यात्रा की, तो वह खाली हाथ लौट आए क्योंकि रियाद ने उन्हें कोई पक्का आश्वासन नहीं दिया था.

यूएई भी पाकिस्तान के बचाव में आने से हिचक रहा था. कर्ज देने के बजाय यूएई ने पाकिस्तान को शेयर और संपत्ति खरीदने की पेशकश की. ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' की रिपोर्ट के मुताबिक माना जाता है कि पाकिस्तान की सेना ने वित्तीय मदद के लिए सऊदी अरब और यूएई दोनों ही देशों में अधिकारियों से बात की है.


 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla
Topics mentioned in this article