पहलगाम आतंकी हमले पर आया पाकिस्तान का पहला बयान, चिंता जताते हुए भी कह दी आपत्तिजनक बात

Pahalgam, Kashmir Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार, 22 अप्रैल की शाम टूरिस्टों पर हुए एक कायराना आतंकवादी हमले में कम से कम 26 लोग मारे गए हैं और 10 अन्य घायल हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की फाइल फोटो
अल्टर्ड बाई एनडीटीवी इंडिया

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर पाकिस्तान की तरफ से पहला बयान आ गया है. कम से कम 26 लोगों की जान लेने वाले इस हमले पर पाकिस्तान ने बुधवार, 23 अप्रैल को कहा कि वह "पर्यटकों की जान को हुए नुकसान से चिंतित है." हमले के संबंध में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता शफकत खान ने एक बयान में कहा कि “हम भारत के ...... जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में एक हमले में पर्यटकों की जान के नुकसान से चिंतित हैं. हम मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं."

यहां गौर करने वाली बात यह है कि इस दुखद मौक पर भी पाकिस्तान अपनी कारगुजारियों से बाज नहीं आया. इस बयान में पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता शफकत खान ने भारत के संप्रभु क्षेत्र कश्मीर के लिए आपत्तिजनक टर्म का प्रयोग किया, जिसका जिक्र हम इस रिपोर्ट में नहीं कर रहे हैं.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों के शवों पर पुष्पांजलि अर्पित की. गृह मंत्री शाह ने जीवित बचे लोगों से भी मुलाकात की और आश्वासन दिया कि इस कायराना हमले के अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा. इसके बाद में गृह मंत्री ने आतंकी हमले में मरने वालों के परिवारों से बातचीत की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुछ देर में ही सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीएस) के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करने की उम्मीद है, जिसमें भारत अपनी प्रतिक्रिया और रक्षा रणनीति तैयार करेगा. सऊदी अरब की यात्रा बीच में रोककर भारत पहुंचने पर पीएम मोदी ने बुधवार सुबह राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ भी बैठक की.

वहीं पहलगाम में आतंकी हमले को अभी 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि आतंकियों ने बारामूला में घुसपैठ करने की कोशिश की. हालांकि भारतीय सेना ने तत्परता से एक्शन लेते हुए दो आतंकियों को मार गिराया और घुसपैठ की कोशिश को ही नाकाम कर दिया.

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में घुसपैठ की कोशिश को सेना ने किया नाकाम, दो आतंकी ढेर

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: Tej Pratap का अचानक फैसला! क्यों छोड़ी महुआ सीट? | RJD | Bihar Politics