मॉडर्ना ने कहा है, हम जून की शुरुआत में वैक्सीन की मंजूरी के लिए आवेदन करेंगे
वॉशिंगटन:
अमेरिकी बायोटेक फर्म मॉडर्ना (Moderna) ने अपनी वैक्सीन को प्रभावी बताया है. कंपनी के अनुसार ट्रायल में खुलासा हुआ है कि उसकी कोविड-19 वैक्सीन 12 से 17 वर्ष के किशोरों पर बेहद प्रभावी है और हम जून में इसकी नियमकीय मंजूरी (Regulators' approval) हासिल करेंगे. कंपनी के सीईओ स्टीफाने बेंसेल ने एक बयान में कहा, 'हमें यह जानकर बेहद खुशी हुई है कि mRNA-1273 को किशोरों में कोरोना संक्रमण रोकने के लिहाज से बेहद प्रभावी पाया गया है.' उन्होंने कहा, 'हम यह परिणाम जून माह की शुरुआत में यूएस FDA और वैश्विक नियामकों के पास दाखिल करके मंजूरी का आग्रह करेंगे. '
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh: मंत्रियों संग डुबकी लगाएंगे CM Yogi | BJP कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे PM Modi