Moderna ने कहा, 'हमारी कोविड-19 वैक्‍सीन है किशोरों पर बेहद प्रभावी'

कंपनी के सीईओ स्‍टीफाने बेंसेल ने एक बयान में कहा, 'हमें यह जानकर बेहद खुशी हुई है कि mRNA-1273 को किशोरों में कोरोना संक्रमण रोकने के लिहाज से बेहद प्रभावी पाया गया है.'

विज्ञापन
Read Time: 1 min
मॉडर्ना ने कहा है, हम जून की शुरुआत में वैक्‍सीन की मंजूरी के लिए आवेदन करेंगे
वॉशिंगटन:

अमेरिकी बायोटेक फर्म मॉडर्ना (Moderna) ने अपनी वैक्‍सीन को प्रभावी बताया है. कंपनी के अनुसार ट्रायल में खुलासा हुआ है कि उसकी कोविड-19 वैक्‍सीन 12 से 17 वर्ष के किशोरों पर बेहद प्रभावी है और हम जून में इसकी नियमकीय मंजूरी (Regulators' approval) हासिल करेंगे. कंपनी के सीईओ स्‍टीफाने बेंसेल ने एक बयान में कहा, 'हमें यह जानकर बेहद खुशी हुई है कि mRNA-1273 को किशोरों में कोरोना संक्रमण रोकने के लिहाज से बेहद प्रभावी पाया गया है.' उन्‍होंने कहा, 'हम यह परिणाम जून माह की शुरुआत में यूएस FDA और वैश्विक नियामकों के पास दाखिल करके मंजूरी का आग्रह करेंगे. '

Featured Video Of The Day
जाने बिजनेसमैन से कैसे एक्टर बने सलीम दीवान
Topics mentioned in this article