हमनें कोई सीजफायर नहीं तोड़ा...ईरान की दो टूक तो इजरायल पर बरसे डोनाल्‍ड ट्रंप

ईरान ने इजरायल के उन आरोपों से साफ इनकार कर दिया है जिसमें उसने युद्धविराम तोड़ने का आरोप लगाया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

ईरान ने इजरायल के उन आरोपों से साफ इनकार कर दिया है जिसमें उसने युद्धविराम तोड़ने का आरोप लगाया था. वहीं अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा है कि ईरान और इजरायल दोनों ने ही युद्धविराम को तोड़ा है. ईरान-इजरायल संघर्ष में पिछले कुछ घंटों में काफी उतार-चढ़ाव और नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिले हैं. अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने इजरायल को आगाह किया है कि वह तुरंत अपने पायलट्स को वापस बुलाए. 

अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप ने मंगलवार को ही इजरायल और ईरान के बीच युद्धविराम होने का ऐलान किया था. हेग में नाटो शिखर सम्मेलन के लिए रवाना होने से पहले उन्‍होंने मीडिया से कहा कि  वह किसी भी देश से खुश नहीं हैं, लेकिन खास तौर पर इजरायल से, जिसने समझौते पर सहमति जताने के तुरंत बाद ही अपना वादा तोड़ दिया. 

ट्रंप ने सोशल मीडिया पर इजरायल से अपील की कि वह ईरान पर बम गिराना बंद करे और 'अपने पायलट्स को तुरंत घर वापस बुलाए. वहीं दूसरी ओर  इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज ने कहा कि ईरान की तरफ से सीजफायर तोड़ने के बाद राजधानी तेहरान पर तेज हमले करने का आदेश दिया है. ऐसी खबरें हैं कि ईरान और इजरायल के बीच युद्धविराम के लिए अमेरिका और कतर ने मध्‍यस्‍था की है.  
 

Featured Video Of The Day
BMC Election Results 2026: बंपर जीत के बाद Devendra Fadnavis ने कुछ यूं मनाया जश्न | Breaking News