अफगानिस्तान-ईरान बॉर्डर पर आग से तबाह हुए 500 ऑयल टैंकर, सैटेलाइट तस्वीरों में दिखा ऐसा नजारा

अफगानिस्तान को ईरान के हेरात प्रांत से जोड़ने वाले बेहद अहम इस्लाम काला बॉर्डर पर 13 फरवरी को सैकड़ों ट्रकों को चपेट में ले चुकी आग की भीषणता हाई-रिसॉल्यूशन सैटेलाइट तस्वीरों में साफ देखी जा सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
अफगानिस्तान-ईरान बॉर्डर पर 500 तेल के टैंकर तबाह

अफगानिस्तान को ईरान ( Afghanistan-Iran Border) के हेरात प्रांत से जोड़ने वाले बेहद अहम इस्लाम काला बॉर्डर पर 13 फरवरी को सैकड़ों ट्रकों को चपेट में ले चुकी आग की भीषणता हाई-रिसॉल्यूशन सैटेलाइट तस्वीरों में साफ देखी जा सकती है. समाचार एजेंसी AFP के मुताबिक, इस आग में कम से कम 60 लोग ज़ख्मी हुए हैं.

माक्सार के वर्ल्डव्यू-3 सैटेलाइट से खींची गई ये तस्वीरें बुधवार की हैं. तस्वीरों से साफ पता चल रहा है कि अंतरिक्ष से भी दिखे शुरुआती विस्फोट के बाद से मलबा लगातार धधक रहा है. प्राकृतिक गैस तथा ईंधन ले जा रहे 500 से ज़्यादा ट्रक नष्ट हो चुके हैं.

इस्लाम काला बॉर्डर अफगानिस्तान के लाखों लोगों की रोज़ी-रोटी का मार्ग है, क्योंकि विशेष रियायत के तौर पर अमेरिका ने अफगानिस्तान को ईरान से तेल और ईंधन आयात करने की अनुमति दे रखी है.इस आग का असर इतना ज़्यादा रहा कि अफगानिस्तान को ईरान से बिजली आपूर्ति बंद कर देनी पड़ी, जिसके परिणामस्वरूप पश्चिमी हिस्से में स्थित हेरात प्रांत अंधेरे में डूबा हुआ है.

अनुमान है कि इस आग से कम से कम पांच करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ है. समाचार एजेंसी AFP के मुताबिक, हेरात चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रमुख यूनुस काज़ी ज़ादा ने रविवार को कहा, "आग से लगभग पांच करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ है, लेकिन आने वाले दिनों में ज़्यादा सटीक आंकड़ा पेश कर सकेंगे... यह तबाही हमारी उम्मीद से कहीं ज़्यादा थी..."

इस्लाम काला बॉर्डर क्रॉसिंग उस इलाके में है, जहां तालिबान खुलेआम घूमते रहते हैं, और हाईवे का यह खतरनाक माना जाने वाला हिस्सा हेरात से लगभग 120 किलोमीटर पश्चिम में स्थित है.सोशल मीाडिया पर शनिवार को पोस्ट किए गए वीडियो में आग की ऊंची-ऊंची लपटें और घना काला धुआं आकाश में जाता देखा जा सकता है. आग के दौरान लूटपाट करने वाले भी वहां पहुंच गए, जिन्होंने आयात और निर्यात किया जाने वाला सामान लूटा.

Featured Video Of The Day
Bihar News: Nitish Kumar को गुलदस्ता देने की होड़ में कई नेता गड्ढे में गिरे
Topics mentioned in this article