अब समय आ गया है कि हम इस युद्ध को खत्म करें... रूस-यूक्रेन युद्ध पर बोले ट्रंप

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध (Trump On Russia -Ukraine War) में हर हफ्ते दोनों ही तरफ के 2000 से ज्यादा लोग मारे जा रहे हैं. मौतों के इस खेल को वह अब बंद कर देना चाहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

अमेरिकी संसद के संयुक्त अधिवेशन में रूस-यूक्रेन युद्ध पर ट्रंप.

वॉशिंगटन:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संसद के संयुक्त अधिवेशन को संबोधन करते हुए बताया कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की रूस-यूक्रेन युद्ध (Trump On Russia-Ukraine War) पर शांति समझौते के लिए तैयार हो गए हैं. जेलेंस्की ने इसे लेकर उनको एक पत्र लिखा है. जिसमें कहा कि वह रूस-यूक्रेन युद्ध पर समझौते के लिए बातचीत की टेबल पर आने के लिए तैयार हैं. पत्र में जेलेंस्की ने कहा कि उनकी टीम ट्रंप के नेतृत्व में काम करने के लिए भी तैयार है और रूस भी शांति वार्ता के लिए सहमत है. 

ये भी पढ़ें-भारत पर टैरिफ, यूक्रेन से डील, PAK को शुक्रिया... ट्रंप ने US कांग्रेस में क्या कुछ कहा

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध में हर हफ्ते दोनों ही तरफ के 2000 से ज्यादा लोग मारे जा रहे हैं. मौतों के इस खेल को वह अब बंद कर देना चाहते हैं. ट्रंप ने कहा कि अब इस युद्ध को खत्म करने का समय आ गया है. मिडिल ईस्ट में बहुत सारी चीज़ें हो रही हैं, जो कि रफ नेबरहुड को दिखाती हैं. वह यूक्रेन में चल रहे बर्बर संघर्ष को ख़त्म करने के लिए अथक कोशिशों में जुटे हुए हैं. इस संघर्ष में अब तक लाखों लोग घायल हुए और मारे जा चुके हैं, इसका कोई अंत नजर नहीं आ रहा है.

जेलेंस्की ने पत्र में क्या लिखा?

डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि उनको आज यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमिर ज़ेलेंस्की का एक अहम पत्र मिला, जिसमें कहा गया है कि कीव जल्द से जल्द बातचीत की टेबल पर आने के लिए तैयार है. जेलेंस्की ने कहा है कि उनकी टीम स्थायी शांति के लिए ट्रंप के नेतृत्व में काम करने के लिए तैयार है. अमेरिका ने यूक्रेन को उसकी संप्रभुता और स्वतंत्रता बनाए रखने में मदद करने के लिए बहुत कुछ किया है, वह इसकी सराहना करते हैं. यूक्रेन कभी भी खनिज और सुरक्षा पर समझौते के लिए हस्ताक्षर करने को तैयार है.

कैसे बदले जेलेंस्की के तेवर?

बता दें कि 28 फरवरी को व्हाइट हाउस में ट्रंप और जेंलेंस्की के बीच खूब तल्खी देखी गई थी. दोनों के बीच हुए टकराव को पूरी दुनिया ने लाइव देखा. जिसके बाद ट्रंप ने यूक्रेन को दी जाने वाली सैन्य सहायता को रोक दिया. ट्रंप के इस कदम के बाद कीव पर रूस के साथ शांति वार्ता का दबाव और बढ़ गया था. ट्रंप के सैन्य सहायता रोके जाने के बाद अमेरिका की तरफ से उनको सैन्य वाहन, गोला-बारूद, अरबों डॉलर के रडार और मिसाइलें नहीं मिलेंगी. ट्रंप का कहना है कि अब जेलेंस्की शांति वार्ता के लिए तैयार हो गए हैं.