पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 2020 के चुनाव के परिणाम को पलटकर अमेरिकी लोगों को धोखा देने की कोशिश करने वाली आपराधिक साजिश रचने के ऐतिहासिक आरोपों में गुरुवार को खुद को निर्दोष बताया.
2024 के रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के नामांकन की दौड़ में सबसे आगे चल रहे ट्रम्प ने उसी वाशिंगटन कोर्टहाउस में सुनवाई के दौरान अपनी याचिका दर्ज की, जहां उनके सैकड़ों समर्थकों को 6 जनवरी, 2021 को यूएस कैपिटल पर हुए हमले के मामले में उनकी भूमिका के लिए दोषी ठहराया गया था और सजा सुनाई गई थी.
विशेष वकील जैक स्मिथ द्वारा लाए गए 45 पेज के अभियोग में मजिस्ट्रेट न्यायाधीश मोक्सिला उपाध्याय द्वारा आरोपों और संभावित अधिकतम जेल की सजा को पढ़ने के बाद ट्रम्प ने कहा, " मैं दोषी नहीं हूं."
देश की राजधानी के लिए अपने प्राइवेट प्लेट पर छोटी उड़ान के लिए बेडमिंस्टर, न्यू जर्सी, गोल्फ क्लब को छोड़ने से कुछ समय पहले, ट्रम्प ने अपने निराधार दावे को दोहराया कि नवंबर 2020 का चुनाव जो वह डेमोक्रेट जो बिडेन से हार गए थे, वो "चोरी" था.
गौरतलब है कि 77 साल के अरबपति पर पहले से ही दो अन्य आपराधिक मामलों में आरोप लगाए गए हैं, और नए साजिश के आरोपों से अगले साल के चुनाव अभियान के चरम पर कानूनी कार्यवाही में उनके और उलझने की संभावना बढ़ गई है.
यह भी पढ़ें -
-- उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के 'अमानुल्लापुर' का नाम अब 'जमुना नगर' होगा, केंद्र ने दी मंजूरी
-- झारखंड: भैंस पर ‘‘काला जादू'' करने से जुड़े हमला मामले में आरोपियों को मिली अग्रिम जमानत