नए साल पर किम जोंग उन के पुतिन को इस 'शांति' संदेश का मतलब क्या है?

जून 2024 में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उत्तर कोरिया की यात्रा की थी. लंबे समय के बाद यह यात्रा दोनों देशों के लिए किसी मौक़े की तरह थी. जिस पर दुनियाभर की नजरें टिकी रही.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
किम जोंग उन संग पुतिन
नई दिल्ली:

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को एक पत्र लिखा है. जिसकी खूब चर्चा हो रही है. नए साल के मौके पर लिखे इस पत्र में व्लादिमीर पुतिन को किम जोंग उन ने अपना सबसे प्रिय दोस्त बताया है. इस पत्र में उन्होंने दोनों देशों के बीच मजबूत द्विपक्षीय संबंधों की तारीफ की है. फरवरी 2022 में यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद से दोनों देशों एक-दूजे के ज्यादा करीब आए हैं. जिसकी वजह से दोनों देशों के राजनीतिक, सैन्य और सांस्कृतिक संबंध भी पहले से ज्यादा मजबूत हुए हैं. 

जब जून में एक-दूजे से मिले पुतिन-किम जोंग

जून में पुतिन उत्तर कोरिया की यात्रा पर गए थे. जहां उन्होंने एक ऐतिहासिक रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. इस समझौते के तहत अगर कोई देश किसी हमले का सामना करता है तो दोनों देशों को एक-दूसरे की मदद करने के लिए एक-दूसरे को बुलाने का अधिकार होगा. कोरियन सेंट्रल न्यूज़ एजेंसी (KCNA) ने कहा कि किम के नए संदेश में पुतिन को अपना सबसे प्रिय मित्र बताया है. उत्तर कोरिया के नेता ने कोरियाई लोगों की ओर से रूसी लोगों और रूसी सेना के सभी जवानों को हार्दिक शुभकामनाएं भेजीं. 

रूस के क्यों करीब आ रहे हैं किम जोंग उन

किम जोंग उन ने यह भी उम्मीद जताई कि 2025 ऐसा साल होगा जब रूसी सेना और लोग नव-नाजीवाद को हराएंगे और एक महान जीत हासिल करेंगे. अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने परमाणु हथियार संपन्न उत्तर कोरिया पर यूक्रेन से लड़ने में रूस की मदद करने के लिए 10,000 से अधिक सैनिक भेजने का आरोप लगाया है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि किम मास्को से नई तकनीक हासिल करने के इच्छुक हैं. उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया ने शुक्रवार को कहा कि पुतिन ने द्विपक्षीय संबंधों की प्रशंसा करते हुए किम को इसी तरह का संदेश भेजा था.

Advertisement

यूक्रेन के साथ जंग लड़ रहे रूस को किम जोंग का साथ

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने साल 2000 में पहली बार उत्तर कोरिया की यात्रा की थी. इसके बाद उन्होंने 2024 में उत्तर कोरिया की यात्रा की. जब रूस यूक्रेन के खिलाफ जंग में तब इतने लंबे वक्त बाद पुतिन का उत्तर कोरिया जाना कई मायनों में खास रहा है. जबकि रूस युद्ध की वजह से पश्चिमी देशों के निशाने पर है, तब किम जोंग उनके साथ खड़े दिखाई दिए. वो इस बात का भी ऐलान कर चुके हैं कि वे यूक्रेन युद्ध में रूस का पूरी तरह से समर्थन करते हैं. ऐसे में रूस भी उत्तर कोरिया से नजदीकी बढ़ाने में कोई हिचकिचाहट नहीं दिखा रहा.

Advertisement

Featured Video Of The Day
BPSC Protest News: बिहार BPSC प्रिलिम्स परीक्षा रद्द करने की मांग का मामला पहुंचा Supreme Court