पुतिन-किम जोंग की यारी यूक्रेन पर भारी? ‘नॉर्थ कोरिया ने फिर इस साल 3000 सैनिक रूस भेजे’

नॉर्थ कोरिया ने इस साल रूस में 3,000 अतिरिक्त सैनिक भेजे हैं. यूक्रेन के खिलाफ लड़ाई में रूस की मदद करने के लिए नॉर्थ कोरिया से मिसाइलों, तोपखाने और गोला-बारूद की सप्लाई भी जारी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नॉर्थ कोरिया के लीडर किम जोंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की फाइल फोटो

नॉर्थ कोरिया ने इस साल रूस में 3,000 अतिरिक्त सैनिक भेजे हैं. यूक्रेन के खिलाफ लड़ाई में रूस की मदद करने के लिए नॉर्थ कोरिया से मिसाइलों, तोपखाने और गोला-बारूद की सप्लाई भी जारी है. यह दावा नॉर्थ कोरिया के सबसे बड़े विरोधी देश साउथ कोरिया ने गुरुवार, 27 मार्च किया.

गौरतलब है कि यूक्रेन पर मॉस्को के 2022 के आक्रमण के बाद से पारंपरिक सहयोगी रहे रूस और नॉर्थ कोरिया करीब आ गए हैं. ऐसे में साउथ कोरिया ने बार-बार नॉर्थ कोरिया के तानाशाह लीडर किम जोंग उन पर मॉस्को की मदद के लिए हजारों सैनिकों और हथियारों के कंटेनर भेजने का आरोप लगाया है.

भले ही न तो मॉस्को और न ही प्योंगयांग ने आधिकारिक तौर पर सेना की तैनाती की पुष्टि की है, लेकिन दोनों देशों ने पिछले साल एक व्यापक सैन्य समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसमें एक एक-दूसरे की रक्षा का क्लॉज भी शामिल था. इस समझौते पर उस समय मुहर लगी थी जब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने नॉर्थ कोरिया की दुर्लभ यात्रा की थी.

साउथ कोरिया ने क्या दावा किया है?

दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने कहा, "अनुमान है कि जनवरी और फरवरी के बीच अतिरिक्त 3,000 सैनिकों को भेजा गया था." उन्होंने कहा कि रूस भेजे गए शुरुआती 11,000 उत्तर कोरियाई सैनिकों में से 4,000 के मारे जाने या घायल होने की आशंका है.

ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ की रिपोर्ट में कहा गया है, "सैनिक भेजने के अलावा, नॉर्थ कोरिया ने मिसाइलों, तोपखाने उपकरण और गोला-बारूद की सप्लाई जारी रखी है.. अब तक, यह आकलन किया गया है कि नॉर्थ कोरिया ने बड़ी मात्रा में कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें, साथ ही 170 मिमी ऑटोमेटिक बंदूकें और 240 मिमी मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर की लगभग 220 यूनिट दी हैं." 

साउथ कोरिया ने चेतावनी दी कि "युद्ध के मैदान की स्थिति के आधार पर ये संख्या बढ़ सकती है".

गौरतलब है कि पिछले साल नॉर्थ कोरिया ने संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों का उल्लंघन करते हुए बैलिस्टिक मिसाइलों की झड़ी लगा दी थी. एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है कि परमाणु हथियारों से लैस नॉर्थ कोरिया यूक्रेन के खिलाफ इस्तेमाल के लिए रूस को निर्यात के लिए हथियारों का परीक्षण कर सकता है.

(इनपुट- एएफपी)

Featured Video Of The Day
Top Headlines Of The Day: Waqf Amendment Bill पर आर-पार | Myanmar Earthquake में 2000 से ज्यादा मौत
Topics mentioned in this article