नाइजीरिया में नाव पलटने से कम से कम 100 लोग लापता, दर्जनों के मारे जाने की आशंका 

नाइजीरिया में एक नाव पलटने (Nigeria Boat Capsizes) से कम से कम 100 लोग लापता हैं. साथ ही कई लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है. स्‍थानीय मीडिया के अनुसार नाव में 200 से ज्‍यादा लोग सवार थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
अबुजा, नाइजीरिया :

उत्तरी नाइजीरिया में नाइजर नदी के किनारे एक नाव के पलटने (Nigeria Boat Capsizes) से कम से कम 100 लोग लापता हो गए हैं. साथ ही इस हादसे में दर्जनों लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है. नाइजीरिया के राष्ट्रीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (National Inland Waterways Authority) की प्रवक्ता मकामा सुलेमान ने कहा कि यह नाव मध्‍य कोगी राज्य के मिस्सा समुदाय के ज्यादातर व्यापारियों को पड़ोसी राज्य नाइजर के एक साप्ताहिक बाजार में ले जा रही थी. 

रॉयटर्स की खबर के मुताबिक, सुलेमान ने कहा कि रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन जारी है और अभी तक मरने वालों की वास्‍तविक संख्‍या के बारे में पता नहीं चल सका है. उन्होंने कहा कि किसी भी यात्री ने लाइफ जैकेट नहीं पहन रखी थी, जिससे मौत का खतरा काफी बढ़ गया है. 

आठ लोगों की मौत की खबर 

एक स्थानीय टीवी चैनल ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि घटनास्थल पर कम से कम आठ लोगों की मौत की पुष्टि की गई है, जबकि स्थानीय गोताखोर अन्य लोगों को बचाने की कोशिश कर रहे थे. बताया जा रहा है कि नाव में ज्‍यादातर महिलाएं सवार थीं. 

अधिकारियों ने अभी तक इस बारे में नहीं बताया है कि नाव के डूबने का कारण क्या है.  हालांकि स्थानीय मीडिया के मुताबिक, नाव में 200 से अधिक यात्री सवार थे. इससे पता चलता है कि नाव पर क्षमता से अधिक लोग सवार थे. नाइजीरिया के दूरदराज के इलाकों में वाहनों में भीड़भाड़ आम बात है. 

अन्‍य एजेंसियों से मांगी गई मदद 

कोगी में नाइजीरिया की नेशनल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी के संचालन प्रभारी जस्टिन उवाज़ुरुओनी के अनुसार, कोगी के अधिकारियों को अभी तक घटना के सटीक स्थान का पता नहीं चल पाया है और वे अन्य एजेंसियों से सहायता मांग रहे हैं. 

अफ्रीका के सबसे अधिक आबादी वाले देश नाइजीरिया में ऐसी घातक घटनाएं चिंता का विषय बनती जा रही हैं. यहां पर अधिकारी जल परिवहन को लेकर सुरक्षा उपायों और नियमों को लागू करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Justin Trudeau Resigns: आखिर Trudeau को क्यों देना पड़ा PM पद से इस्तीफा, अपने ही जाल में कैसे फंसे ट्रूडो?
Topics mentioned in this article