कोविड-19 प्रतिबंध सख्त करते हुए प्रधानमंत्री ने रद्द कर दी अपनी ही शादी, जानें- कौन हैं वो शख्स

एक शादी समारोह में शामिल हुए एक परिवार के नौ लोगों के ओमिक्रॉन से संक्रमित होने और फ्लाइट से दो शहरों के बीच यात्रा करने के दौरान एक फ्लाइट अटेंडेंट के संक्रमण की पुष्टि के बाद न्यूजीलैंड ने रविवार की मध्यरात्रि से  "रेड सेटिंग" प्रतिबंध लागू कर दिया है.

Advertisement
Read Time: 6 mins
न्यूजीलैंड की PM जैसिंडा अर्डर्न ने कोविड-19 प्रतिबंधों को और कड़ा करते हुए अपनी शादी रद्द कर दी है.
वेलिंगटन:

न्यूजीलैंड की प्रधान मंत्री जैसिंडा अर्डर्न (New Zealand Prime Minister Jacinda Ardern) ने कोविड-19 प्रतिबंधों को और कड़ा करते हुए अपनी शादी रद्द कर दी है. रविवार (23 जनवरी) को उनकी शादी होनी थी लेकिन ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते मामलों को देखते हुए उन्होंने देश में पहले से जारी प्रतिबंधों को और सख्त कर दिया. 

कड़े प्रतिबंधों की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि "मेरी शादी फिलहाल नहीं होगी". नए प्रतिबंधों में शादी जैसे समारोहों में पूरी तरह से टीकाकृत 100 लोगों को ही शामिल होने की इजाजत दी गई है. उन्होंने कड़े प्रतिबंधों में खेद जताते हुए कहा है, 
"मैं भी न्यूजीलैंड के आम लोगों में शामिल हूं, जिन्हें महामारी के परिणामस्वरूप ऐसा अनुभव हो रहा है और जो भी इस परिदृश्य में फंस गया है. इसका मुझे बहुत खेद है."

न्यूजीलैंड की PM जेसिंडा अर्डर्न को मिली चुनौती, 2 मिनट का Video बनाकर दिया ये करारा जवाब

एक शादी समारोह में शामिल हुए एक परिवार के नौ लोगों के ओमिक्रॉन से संक्रमित होने और फ्लाइट से दो शहरों के बीच यात्रा करने के दौरान एक फ्लाइट अटेंडेंट के संक्रमण की पुष्टि के बाद न्यूजीलैंड ने रविवार की मध्यरात्रि से  "रेड सेटिंग" प्रतिबंध लागू कर दिया है.

ओमिक्रॉन पहले के डेल्टा वैरिएंट की तुलना में ज्यादा संक्रामक है लेकिन इस संक्रमण में लोगों के गंभीर रूप से बीमार होने की संभावना कम है. न्यूजीलैंड में लागू नए कड़े प्रतिबंधों के मुताबिक, भीड़ की संख्या को सीमित करने के अलावा, सार्वजनिक परिवहन और दुकानों में अब फेस मास्क अनिवार्य कर दिया गया है.

अर्डर्न और लंबे समय से उनके साथी रहे क्लार्क गेफोर्ड ने कभी भी अपनी शादी की तारीख का ऐलान नहीं किया लेकिन अब माना जा रहा है कि अगले कुछ हफ्तों में यह निर्धारित कर दिया जाएगा. नए प्रतिबंध फरवरी के अंत तक लगाए गए हैं.
 

Featured Video Of The Day
PM मोदी पहुंचे रूस, Putin से कई मुद्दों पर होगी बातचीत