न तो महारानी और न ही राजा: मेगन मर्केल के बच्चे के रंग को लेकर विवाद पर बोलीं ओप्रा विन्फ्रे

Prince Harry and Meghan Markle Interview :मेगन मर्केल और प्रिंस हैरी ने मशहूर टीवी एंकर ओप्रा विन्फ्रे के साथ एक सनसनी भरे इंटरव्यू में आरोप लगाया था कि ब्रिटिश शाही परिवार उनके बच्चे के जन्म से पहले उसके रंग को लेकर चिंतित था.  

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
ओप्रो विन्फ्रे के साथ प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेकन मर्केल का इंटरव्यू करीब 2 घंटे तक चला
वाशिंगटन:

मशहूर टीवी एंकर ओप्रा विन्फ्रे ( Oprah Winfrey) ने ब्रिटेन के शाही परिवार से अलग हो चुके प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मर्केल के इंटरव्यू से उठे विवाद पर सफाई दी है. इंटरव्यू के दौरान यह सामने आया था कि मेगन मर्केल (Meghan Markle) के बच्चे के जन्म के पहले शाही परिवार उसके रंग को लेकर चिंतित था.

विन्फ्रे ने 2 घंटे के इस इंटरव्यू को लेकर कहा कि न तो महारानी एलिजाबेथ और न ही उनके पति प्रिंस फिलिप उस संवाद में शामिल थे, जिसमें मेगन मर्केल के बच्चे आर्ची के रंग को लेकर चिंता जताई गई थी. दंपति ने इंटरव्यू के दौरान आऱोप लगाया था कि ब्रिटिश शाही परिवार मेगन मर्केल के बच्चे (Prince Harry and Meghan Markle's son Archie) के जन्म से पहले उसके रंग को लेकर चिंतित था.

मेगन मर्केल अफ्रीकी मूल की अमेरिकी महिला हैं और वह पहली ऐसी अश्वेत महिला हैं, जिनका शाही परिवार में संबंध हुआ है. दंपति ने इंटरव्यू के दौरान आऱोप लगाया था कि ब्रिटिश शाही परिवार मेगन मर्केल के बच्चे के जन्म से पहले उसके रंग को लेकर चिंतित था. मेगन मर्केल अफ्रीकी मूल की अमेरिकी महिला हैं और वह पहली ऐसी अश्वेत महिला हैं, जिनका शाही परिवार में संबंध हुआ है. 

विन्फ्रे ने सीबीएस चैनल को बताया कि हैरी ने इंटरव्यू के दौरान यह नहीं बताया कि आखिर किसने यह बात कही थी. हालांकि वह ये सुनिश्चित करना चाहते थे कि ये बात उनके दादा प्रिंस फिलिप या दादी महारानील एलिजाबेथ द्वितीय ने नहीं कही थी.मेगन मर्केल ने यह भी आरोप लगाया कि मानसिक स्वास्थ्य संबंधी परेशानी के दौरान उन्हें मदद तक मुहैया नहीं कराई गई. मेगन ने स्पष्ट तौर पर गर्भवती होने के दौरान आत्महत्या करने के मन में आ रहे ख्यालों को लेकर पूछे जाने पर यह बात कही. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)