नवाज़ शरीफ का पासपोर्ट 16 फरवरी को कर दिया जाएगा रद्द : पाकिस्तान सरकार

पाकिस्तान सरकार ने बुधवार को कहा कि वह 16 फरवरी को पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ का पासपोर्ट रद्द कर देगी. शरीफ (70) पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज़ के सुप्रीमो हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पाकिस्तान पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ - फाइल फोटो
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान सरकार ने बुधवार को कहा कि वह 16 फरवरी को पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ का पासपोर्ट रद्द कर देगी. शरीफ (70) पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज़ के सुप्रीमो हैं. वह पिछले साल नवंबर से लंदन में रह रहे हैं. लाहौर उच्च न्यायालय ने उन्हें इलाज कराने के वास्ते विदेश जाने की इजाजत दी थी. पाकिस्तान के तीन बार प्रधानमंत्री रहे शरीफ भ्रष्टाचार के दो मामलों में दोषी ठहराए गए हैं.

इस महीने की शुरुआत में इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने उन्हें घोषित अपराधी करार दिया था. गृह मंत्री रशीद अहमद ने पूछने पर पत्रकारों से कहा, ‘‘(हम) 16 फरवरी को नवाज़ शरीफ का पासपोर्ट रद्द कर देंगे." उन्होंने इससे ज्यादा जानकारी नहीं दी. इस बीच गृह मामलों पर प्रधानमंत्री के सलाहकार मिर्जा शहज़ाद अकबर ने कहा कि पाकिस्तान ने ब्रिटेन के अधिकारियों से शरीफ को निर्वासित करने का अनुरोध किया है. हालांकि पाकिस्तान और ब्रिटेन के बीच कोई प्रत्यर्पण संधि नहीं है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
AAP से इस्तीफा के बाद BJP में शामिल हुए Kailash Gehlot | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article