NASA के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने पहली बार खींची मंगल ग्रह की दिलचस्प तस्वीरें, देखें- क्या है इनमें खास

JWST की मंगल ग्रह की पहली तस्वीरों को नियर-इन्फ्रारेड कैमरा (NIRCam) द्वारा कैप्चर किया गया है. ये तस्वीरें मंगल ग्रह के पूर्वी गोलार्ध के एक क्षेत्र को दो अलग-अलग तरंगधैर्य (wavelengths) या इन्फ्रारेड लाइट के रंगों में दिखाती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
JWST की मंगल ग्रह की पहली तस्वीरों को नियर-इन्फ्रारेड कैमरा (NIRCam) द्वारा कैप्चर किया गया है.

ब्रह्मांड की कुछ अविश्वसनीय तस्वीरों को कैप्चर करने के लिए विख्यात नासा के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (JWST) ने पड़ोसी मंगल ग्रह की कुछ नई तस्वीरें पेश की हैं. JWST की मंगल की पहली छवियों को नियर-इन्फ्रारेड कैमरा (NIRCam) द्वारा कैप्चर किया गया है, जिसमें ग्रह के पूर्वी गोलार्ध के एक हिस्से को दो अलग-अलग तरंग दैर्ध्य में दिखाया गया है. टेलीस्कोप ने मंगल ग्रह की ये तस्वीरें 5 सितंबर को खींची हैं.

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी- NASA, यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी-ESA और कनाडाई अंतरिक्ष एजेंसी- CSA
के बीच हुए एक अंतरराष्ट्रीय गठजोड़ के बाद दिसंबर 2021 में जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप को लॉन्च किया गया था. पिछले महीने, टेलीस्कोप ने हमें बृहस्पति ग्रह का एक विस्तृत दृश्य दिया था, जिसमें ग्रह के चारों ओर औरोरा और छल्ले दिखाए गए थे.

आज एक आधिकारिक ब्लॉग में, नासा ने वेब टेलीस्कोप की लाल ग्रह की पहली तस्वीरों को प्रदर्शित करते हुए समाचार साझा किया है. टेलीस्कोप के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर नासा के ट्वीट के मुताबिक, क्लोज-अप तस्वीरें एक ह्यूजेंस क्रेटर, डार्क वोलकैनो, सिर्टिस मेजर और हेलस बेसिन के बारे में विवरण देता है.

JWST की मंगल ग्रह की पहली तस्वीरों को नियर-इन्फ्रारेड कैमरा (NIRCam) द्वारा कैप्चर किया गया है. ये तस्वीरें मंगल ग्रह के पूर्वी गोलार्ध के एक क्षेत्र को दो अलग-अलग तरंगधैर्य (wavelengths) या इन्फ्रारेड लाइट के रंगों में दिखाती हैं.

नासा के मुताबिक, मंगल अभियान की टीम भविष्य में पूरे ग्रह में क्षेत्रीय अंतरों का पता लगाने के लिए इस इमेजिंग और स्पेक्ट्रोस्कोपिक डेटा का उपयोग करेगी. वे इन तस्वीरों के जरिए ग्रह के वायुमंडल में विभिन्न गैसों के निशान भी देखेंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Encounter: योगी स्टाइल पर चलेंगे Samrat Chaudhary? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article