सुनीता विलियम्स की वापसी का इंतजार और बढ़ा, आखिर फिर कहां आई अड़चन, एक्सपर्ट से जानें

NASA और SpaceX के अनुसार, उन्होंने हाइड्रोलिक सिस्टम की समस्या की वजह से बुधवार को एजेंसी के क्रू-10 मिशन के लॉन्च प्रयास को रद्द कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

सुनीता विलियम्स की ‘घरवापसी’ कराने स्पेस में जा रहे 4 अंतरिक्षयात्री

अमेरिका के फ्लोरिडा से SpaceX का फॉल्कन 9 रॉकेट को लॉन्च होने में एक घंटे से भी कम समय बचा था लेकिन उसे उड़ान भरने के पहले ही लॉन्च टाल दिया गया. इसी रॉकेट की मदद से अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA और SpaceX का Crew-10 मिशन इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन जाने वाला था. इस मिशन के तहत 4 अंतरिक्ष यात्री इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन जाते और इस तरह वहां ‘फंसे' दो अंतरिक्ष यात्रियों, सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की वापसी का रास्ता बनता. लेकिन तकनीकी समस्या के कारण बुधवार, 12 मार्च को मिशन लॉन्च टाल दिया गया. 

NASA के लिए लॉन्च कमेंटेटर डेरोल नेल ने कहा कि ग्राउंड सपोर्ट क्लैंप आर्म में हाइड्रोलिक सिस्टम की समस्या आ गई. रॉकेट और अंतरिक्ष यान में सब कुछ ठीक है.

SpaceX Crew-10 मिशन के तहत दो अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री, एक जापानी अंतरिक्ष यात्री और एक रूसी अंतरिक्ष यात्री स्पेस स्टेशन जाने वाले हैं. इनकी प्रोफाइल और मिशन पर इनकी ड्यूटी जानने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

यहां आपको बताएंगे कि सुनीता विलियम्स को वापस लाने के प्रयास बार-बार असफल क्यों हो जा रहे.

क्या NASA और SpaceX बार-बार विफल हो रहे?

NDTV के साइंस एडिटर पल्लव बागला के अनुसार अब अमेरिकी समयानुसार शुक्रवार की सुबह फिर से फॉल्कन 9 रॉकेट को लॉन्च करने की कोशिश की जाएगी. यानी NASA और SpaceX के पास अब शुक्रवार की सुबह तक हाइड्रोलिक सिस्टम को सही करने का वक्त है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि हो सकता है सुनीता विलियम्स अभी भी तय तारीख, 19 मार्च को धरती पर वापस आ जाएं क्योंकि NASA ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि लॉन्च में देरी से वापसी में भी देरी होगी या नहीं.

Advertisement

मनोहर पर्रिकर रक्षा अध्ययन और विश्लेषण संस्थान के डिप्टी डायरेक्टर जनरल अजल लेले ने रेस्क्यू प्लान में एक के बाद एक असफलताओं पर NDTV से कहा कि हमें इसे डेडलाइन मिस हो रहा है, इस तरह नहीं सोचना चाहिए. यह रॉकेट साइंस है. इसमें कई समस्याएं आती हैं और अकेले इस मिशन में ऐसा हो रहा है, ऐसा भी नहीं है. इस बार भी जो समस्या आई है, वो अंतरिक्षयान या रॉकेट में नहीं, बल्कि ग्राउंड सपोर्ट में आई है.

Advertisement
अजय लेले के अनुसार सुनीता विलियम्स की सराहना होनी चाहिए. जिस तरह 10 दिन के मिशन के 9 महीने खिंचने के बाद भी उन्होंने अपना मानसिक स्वास्थय अच्छा रखा है. पल्लव बागला ने सुनीता विलियम्स से अपनी मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा कि उनमें कमाल का संयम है.

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर शिफ्ट हो रही चेंज

बता दें कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर केवल 10 दिनों के मिशन के लिए बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट में बैठकर अंतरिक्ष में गए थे. हालांकि तकनीकी समस्याओं के चलते स्टारलाइनर उनकी वापसी के लिए असुरक्षित बन गया. इसके बाद पिछले 9 महीनों से दोनों इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर हैं. 

Advertisement

इस समय इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर के अलावा दो और अंतरिक्षयात्री है. NASA के अनुसार विलियम्स और विल्मोर बाकि के दो अंतरिक्ष यात्रियों के साथ स्पेस स्टेशन पर रिसर्च और रखरखाव में लगे हुए हैं और सुरक्षित हैं. जब SpaceX Crew-10 मिशन के चार अंतरिक्षयात्री स्पेस स्टेशन पहुंच जाएंगे, तब वहां मौजूद चारों अंतरिक्षयात्री वापस धरती पर आ जाएंगे. इसे ऐसे समझिए की उन चारों की शिफ्ट खत्म होगी और उनकी जगह SpaceX Crew-10 मिशन के चार अंतरिक्षयात्री स्पेस स्टेशन पर काम पर लग जाएंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: सुनीता विलियम्स को अंतरिक्ष से कैसे धरती पर लाएगा NASA? मिशन ‘घरवापसी' समझिए

यह भी पढ़ें: सुनीता विलियम्स की ‘घरवापसी' कराने स्पेस में जा रहे ये 4 अंतरिक्षयात्री, जानिए कौन-क्या करेगा

Topics mentioned in this article