सुनीता विलियम्स की ‘घरवापसी’ कराने स्पेस में जा रहे 4 अंतरिक्षयात्री
अमेरिका के फ्लोरिडा से SpaceX का फॉल्कन 9 रॉकेट को लॉन्च होने में एक घंटे से भी कम समय बचा था लेकिन उसे उड़ान भरने के पहले ही लॉन्च टाल दिया गया. इसी रॉकेट की मदद से अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA और SpaceX का Crew-10 मिशन इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन जाने वाला था. इस मिशन के तहत 4 अंतरिक्ष यात्री इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन जाते और इस तरह वहां ‘फंसे' दो अंतरिक्ष यात्रियों, सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की वापसी का रास्ता बनता. लेकिन तकनीकी समस्या के कारण बुधवार, 12 मार्च को मिशन लॉन्च टाल दिया गया.
SpaceX Crew-10 मिशन के तहत दो अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री, एक जापानी अंतरिक्ष यात्री और एक रूसी अंतरिक्ष यात्री स्पेस स्टेशन जाने वाले हैं. इनकी प्रोफाइल और मिशन पर इनकी ड्यूटी जानने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.
यहां आपको बताएंगे कि सुनीता विलियम्स को वापस लाने के प्रयास बार-बार असफल क्यों हो जा रहे.
क्या NASA और SpaceX बार-बार विफल हो रहे?
NDTV के साइंस एडिटर पल्लव बागला के अनुसार अब अमेरिकी समयानुसार शुक्रवार की सुबह फिर से फॉल्कन 9 रॉकेट को लॉन्च करने की कोशिश की जाएगी. यानी NASA और SpaceX के पास अब शुक्रवार की सुबह तक हाइड्रोलिक सिस्टम को सही करने का वक्त है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि हो सकता है सुनीता विलियम्स अभी भी तय तारीख, 19 मार्च को धरती पर वापस आ जाएं क्योंकि NASA ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि लॉन्च में देरी से वापसी में भी देरी होगी या नहीं.
मनोहर पर्रिकर रक्षा अध्ययन और विश्लेषण संस्थान के डिप्टी डायरेक्टर जनरल अजल लेले ने रेस्क्यू प्लान में एक के बाद एक असफलताओं पर NDTV से कहा कि हमें इसे डेडलाइन मिस हो रहा है, इस तरह नहीं सोचना चाहिए. यह रॉकेट साइंस है. इसमें कई समस्याएं आती हैं और अकेले इस मिशन में ऐसा हो रहा है, ऐसा भी नहीं है. इस बार भी जो समस्या आई है, वो अंतरिक्षयान या रॉकेट में नहीं, बल्कि ग्राउंड सपोर्ट में आई है.
इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर शिफ्ट हो रही चेंज
बता दें कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर केवल 10 दिनों के मिशन के लिए बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट में बैठकर अंतरिक्ष में गए थे. हालांकि तकनीकी समस्याओं के चलते स्टारलाइनर उनकी वापसी के लिए असुरक्षित बन गया. इसके बाद पिछले 9 महीनों से दोनों इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर हैं.
इस समय इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर के अलावा दो और अंतरिक्षयात्री है. NASA के अनुसार विलियम्स और विल्मोर बाकि के दो अंतरिक्ष यात्रियों के साथ स्पेस स्टेशन पर रिसर्च और रखरखाव में लगे हुए हैं और सुरक्षित हैं. जब SpaceX Crew-10 मिशन के चार अंतरिक्षयात्री स्पेस स्टेशन पहुंच जाएंगे, तब वहां मौजूद चारों अंतरिक्षयात्री वापस धरती पर आ जाएंगे. इसे ऐसे समझिए की उन चारों की शिफ्ट खत्म होगी और उनकी जगह SpaceX Crew-10 मिशन के चार अंतरिक्षयात्री स्पेस स्टेशन पर काम पर लग जाएंगे.
यह भी पढ़ें: सुनीता विलियम्स को अंतरिक्ष से कैसे धरती पर लाएगा NASA? मिशन ‘घरवापसी' समझिए