अमेरिका में दिख रहे रहस्यमयी ड्रोन, ट्रंप ने घेरा तो बाइडेन के मंत्री ने बता दी अपनी सीमा

Mysterious Drone Spotted In US: अमेरिका में इन दिनों आसमान में ड्रोन जैसी रहस्यमयी दिख रही हैं. इसे लेकर वहां सनसनी फैली हुई है. ट्रंप तक बाइडेन प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mysterious Drone Spotted In US: रहस्यमयी ड्रोन्स के मामले पर ट्रंप और बाइडेन प्रशासन आमने-सामने हैं.

Mysterious Drone Spotted In US: अमेरिका के न्यू जर्सी में देर रात रहस्यमयी ड्रोन दिखने से हंगामा मचा हुआ है. न्यूयॉर्क, पेन्सिल्वेनिया और मैरीलैंड में भी ड्रोन देखे जाने की खबरें हैं.  रहस्यमयी ड्रोन देखे जाने के बाद कई लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. इसके बाद खुद नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और बाइडेन प्रशासन पर सवाल उठाए. अब बाइडेन के आंतरिक सुरक्षा मंत्री ने इस पर जवाब दिया है.

ट्रंप ने क्या कहा?

रहस्यमयी ड्रोन को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया साइट ट्रुथ पर पोस्ट करते हुए लिखा, ”पूरे देश में रहस्यमयी ड्रोन देखे जाने की खबरें. क्या यह वास्तव में हमारी सरकार की जानकारी के बिना हो सकता है? मुझे नहीं लगता! लोगों को अभी बताइए. अन्यथा, उन्हें मार गिराइए!!!”

Advertisement

इस पर बाइडन के आंतरिक सुरक्षा मंत्री   अलेजेंड्रो मयोरकास ने ट्रंप के आरोपों पर सीएनएन को दिए इंटरव्यू में कहा कि सबसे पहले तो मैं ये कहूंगा कि हमने कुछ भी ऐसा नहीं देखा है, जिससे अमेरिका के लोगों को चिंतित होने की जरूरत है. हम जानते हैं कि कोई खतरा नहीं है. दूसरा, हम कई बार कांग्रेस के पास गए. बार-बार गए कि हमें  ड्रोन्स को काबू करने के लिए और ज्यादा अधिकार दिए जाएं. साथ ही ये भी मांग की कि लोकल पुलिस को भी हमारे सुपरविजन में ड्रोन्स पर कार्रवाई के अधिकार दिए जाएं. हमारे पास किसी भी तरह के ड्रोन को काबू करने के लिए एक्सपर्ट्स मौजूद हैं, लेकिन ऐसा भी नहीं है कि ड्रोन को बस निशाना बनाकर गिरा दिया जाए. ये खतरनाक हो सकता है. हमारे पास अधिकार बहुत सीमित हैं. इन्हीं अधिकारों को बढ़ाने के लिए हम कांग्रेस के पास कई बार गए हैं.  ये छोटे एयरक्राफ्ट या कमर्शियल ड्रोन हो सकते हैं. अगर कोई खतरा लगा तो हम जरूर इस बारे में सूचित करेंगे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: Prayagraj के Indian Coffee House में वैचारिक लंतरानी, कुंभ की तैयारियों पर चर्चा