म्यांमार में क्यों आया ‘महाभूकंप’? आसान शब्दों में समझिए जमीन के नीचे की बनावट में छिपा जवाब

म्यांमार को एक के बाद एक आए 7.5 और 7 तीव्रता के भूकंप ने दहला दिया. इसका असर पड़ोसी देश थाईलैंड तक महसूस हुआ जहां शक्तिशाली भूकंप के झटके ने जिंदगियों को तहस-नहस कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

म्यांमार को शुक्रवार, 28 मार्च को एक के बाद एक आए 7.5 और 7 तीव्रता के भूकंप ने दहला दिया. इसका असर पड़ोसी देश थाईलैंड तक महसूस हुआ जहां शक्तिशाली भूकंप के झटके ने जिंदगियों को तहस-नहस कर दिया है. थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में एक निर्माणाधीन गगनचुंबी इमारत गिर गई जहां दर्जनों श्रमिक फंस गए हैं. म्यांमार और थाईलैंड, दोनों जगह आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी गई है. कम से कम 20 मौतों की खबर है.

आप सवाल कर सकते हैं कि म्यांमार में इतना बड़ा भूकंप क्यों आया. यह समझने के लिए जानना होगा कि भूंकप क्यों आता है. पहले हम धरती की बनावट को समझते हैं.

इसकी बाहरी सतह (जिसमें क्रस्ट और ऊपरी मेंटल आते हैं) 15 बड़ी और छोटी प्लेटों से बनी हुई है. ऐसा नहीं है कि ये प्लेट स्थिर हैं. बल्कि ये बहुत धीरे इधर-उधर घूमती हैं. जब ये प्लेट एक दूसरे के सापेक्ष (आमने-सामने) में मूव करते हुए एक-दूसरे से रगड़ खाती हैं, तब भूकंप आता है.

धरती के नीचे मौजूद ये प्लेट हमेशा धीरे-धीरे चलती हैं. घर्षण यानी फ्रिक्शन के कारण वे अपने किनारों पर अटक जाती हैं. इस कारण जब किनारे पर पड़ रहा तनाव फ्रिक्शन के फोर्स से ज्यादा हो जाता है, तो एनर्जी रिलीज होती है. जब यह एनर्जी लहर के रूप में धरती की परत से होकर गुजरती है तो हमें कंपन महसूस होता है. इसी कंपन को भूकंप आना कहते हैं और इसको रिक्टर स्केल पर नापते हैं.

आखिर म्यांमार की जमीन के नीचे ऐसा क्या है?

दरअसल म्यांमार की लोकेशन ही उसे भूकंप के प्रति संवेदनशील बनाती है. इस संवेदनशीलता का मुख्य कारण सैगिंग फॉल्ट के ठीक उपर म्यांमार का होना है. यह भारतीय प्लेट और बर्मा माइक्रोप्लेट के बीच एक प्रमुख टेक्टॉनिक सीमा है और म्यांमार का इलाका इसके उपर है. इसे ऐसे समझिए कि यहीं पर प्लेटों का जोड़ है.

यह फॉल्ट म्यांमार में लगभग 1,200 किलोमीटर तक फैला है. यहां का इतिहास बड़े भूकंपों से भरा हुआ है. क्षेत्र का लोकेशन ही ऐसा है कि इसके नीचे टेक्टोनिक प्लेटों के निरंतर टकराव होती है, जिससे भूकंप की संभावना बढ़ जाती है.

सैगिंग फॉल्ट में कई बार भयंकर भूकंप आए हैं. साल 1946 में 7.7 तीव्रता का भूकंप और 2012 में 6.8 तीव्रता का भूकंप आया था, जो भूकंप को लेकर क्षेत्र की संवेदनशीलता की ओर इशारा करता है.

सैगिंग फॉल्ट  को लेकर वैज्ञानिकों का अनुमान है कि इसमें प्लेटें प्रति वर्ष 11 मिमी से 18 मिमी तक एक दूसरे की तुलना में मूव करती हैं. स्टडी में पुष्टि हुई है कि यह फॉल्ट हमेशा बदलता रहता है, समय के साथ तनाव बढ़ता जाता है. जब यह तनाव अचानक निकलता है तो भूकंप का कारण बनता है.

Advertisement

अगर थाईलैंड की बात करे तो वह खुद किसी फॉल्ट के उपर नहीं है लेकिन म्यांमार के पास होने की वजह से यहां आए भूकंप के झटके वहां भी महसूस किए जाते हैं.

Featured Video Of The Day
Stock Market News: सोमवार को लुढ़कने के बाद कैसे मंगलवार को मार्केट फिर से पटरी पर आ गया ?
Topics mentioned in this article