क्या एक दिन मस्क बनेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति? सवाल का जानिए ट्रंप ने दिया क्या जवाब

अमेरिकी बिजनेसमैन एलन मस्क अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों के बाद अब ब्रिटेन की राजनीति में भी दखल देने की तैयारी में है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वॉशिंगटन:

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump) के साथ बेहतर रिश्तों को लेकर एलन मस्क लगातार चर्चाओं में रहे हैं. इस बीच ट्रंप से जब पूछा गया कि क्या मस्क एक दिन अमेरिका के राष्ट्रपति बन सकते हैं, आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या जवाब दिया. ट्रंप ने एरिजोना के फीनिक्स में एक कार्यक्रम में कहा, ''मैं आपको यह बता सकता हूं कि वह राष्ट्रपति नहीं बनने जा रहे हैं. आप जानते हैं कि यह क्यों नहीं हो सकता? क्योंकि उन्होंने इस देश में जन्म नहीं लिया है. ट्रंप ने टेस्ला और स्पेसएक्स के बॉस के बारे में कहा, वो दक्षिण अफ्रीका में पैदा हुए थे.अमेरिकी संविधान के अनुसार राष्ट्रपति का जन्मजात अमेरिकी नागरिक होना आवश्यक है.

एलन मस्क की इतनी चर्चा क्यों है?
एलन मस्क कई कंपनियों के संस्थापक और सह-संस्थापक हैं, जिनमें स्पेसएक्स, टेस्ला, न्यूरालिंक और द बोरिंग कंपनी शामिल हैं. वे ट्विटर (जिसे अब X के नाम से जाना जाता है) के भी मालिक हैं. एलन मस्क अब राजनीति में भी सक्रिय हो रहे हैं. ऐसा लगता है कि वह अब राजनीति की दुनिया में अपना क़द बढ़ाना चाह रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अब चर्चा चलने लगी है कि क्या मस्क की कोई बड़ी योजना है. 

अमेरिका के बाद अब ब्रिटेन की राजनीति पर भी मस्क की नजर
अमेरिकी बिजनेसमैन एलन मस्क अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों के बाद अब ब्रिटेन की राजनीति में भी दखल देने की तैयारी में है. मस्क का मानना है कि अमेरिका की तरह अब ब्रिटेन को भी रिफ़ॉर्म्स की ज़रूरत है. इसके लिए वो 'Reform UK' नाम की राजनीतिक पार्टी की बढ़चढ़कर मदद करने को भी राजी हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 में डोनाल्ड ट्रंप के कैंपेनिंग के लिए एलन मस्क ने 25 करोड़ डॉलर की मदद दी थी. ब्रिटेन में नाइजेल फराज की Reform UK पार्टी को उन्होंने इससे भी दोगुनी रकम देने की पेशकश की है. बेशक एलन मस्क के इस कदम को लेकर कानूनी अड़चनें हैं, लेकिन उनके चंदे की पेशकश से ब्रिटेन की नींद उड़ी हुई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-:

व्यापार, ऊर्जा, रक्षा... और मजबूत हुए भारत-कुवैत संबंध, अल-सबा को भारत का न्योता; जानें PM के दौरे की हर बात 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: ट्रेन में आग की अफवाह, सुन कूदे यात्री, दूसरी ट्रेन ने रौंदा
Topics mentioned in this article