Advertisement

अमेरिका के टेनेसी में अंधाधुंध फायरिंग, 19 वर्षीय बंदूकधारी ने फेसबुक पर किया लाइव

पुलिस ने नागरिकों से घर के अंदर रहने का आग्रह किया है. पुलिस ने कहा, "संदिग्ध अभी भी फरार है. अगर आपको जरूरी काम से बाहर नहीं जाना है, तो घर के अंदर ही रहें जब तक कि इसका समाधान न हो जाए."

Advertisement
Read Time: 5 mins
पुलिस ने किशोर की एक तस्वीर के साथ-साथ उस वाहन का विवरण भी जारी किया है.
टेनेसी:

अमेरिका (USA) के टेनेसी (Tennessee) राज्य के मेम्फिस (Memphis) शहर में बुधवार शाम को 19 वर्षीय एक अश्वेत संदिग्ध ने अंधाधुंध फायरिंग की और इसे फेसबुक पर लाइव रिकॉर्ड किया.  पुलिस ने इसकी जानकारी दी है. फरार आरोपी की पहचान ईजेकील केली के रूप में हुई है.

मेम्फिस पुलिस विभाग ने ट्वीट किया है, "हम एक ब्लैक शख्स की तलाश कर रहे हैं... जो कई शूटिंग के लिए जिम्मेदार है. हमें रिपोर्ट मिल रही है कि वह फेसबुक पर अपनी हरकतों को रिकॉर्ड कर रहा है लेकिन हमारे पास सूचना नहीं है कि वह कौन से विशिष्ट स्थान पर अभी है."

Advertisement

पुलिस ने नागरिकों से घर के अंदर रहने का आग्रह किया है. पुलिस ने कहा, "संदिग्ध अभी भी फरार है. अगर आपको जरूरी काम से बाहर नहीं जाना है, तो घर के अंदर ही रहें जब तक कि इसका समाधान न हो जाए."

पुलिस ने किशोर की एक तस्वीर के साथ-साथ उस वाहन का विवरण भी जारी किया है, जिसे वह चला रहा था. पुलिस ने कहा है कि हमलावर शुरू में ब्लू नीली सिल्वर कलर की सेडान में था, लेकिन अब वह एक ग्रे एसयूवी में है.

Featured Video Of The Day
EVM Hacking: क्या है EVM विवाद? क्या सच में Ravindra Waikar के रिश्तेदार ने मशीन से किया फेरबदल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: