ब्रिटेन में 'मोहम्मद' ने सबको छोड़ा पीछे, जानें इस नाम पर क्यों फिदा मां-बाप

इंग्लैंड में कैमिला, मेघन और हैरी जैसे शाही नामों की लोकप्रियता कम हो रही है. जबकि माता-पिता कार्दशियन जेनर के बच्चों से प्रेरित होकर रेन, सेंट जैसे नाम चुन रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लंदन:

ब्रिटेन में 'मुहम्मद' (Muhammad) सबसे पॉप्युलर बेबी बॉय नेम बन चुका है. इंग्लैंड और वेल्स में अधिकतर लोग अपने बच्चों का नाम 'मुहम्मद' रखना पसंद कर रहे हैं. ऑफिस फॉर नेशनल स्टैटिस्टिक्स (ONS) के आंकड़ों के अनुसार, 'मुहम्मद' इंग्लैंड और वेल्स के 10 में से चार क्षेत्रों में सबसे लोकप्रिय लड़कों का नाम है. डेटा के अनुसार मुख्य रूप से उत्तरी और पश्चिमी मिडलैंड्स के साथ-साथ लंदन में 'मुहम्मद' सबसे प्रसिद्ध नाम है.  इस नाम ने 'नोहा' को पीछे छोड़ दिया. दरअसल साल 2023 में 'नोहा' सबसे पॉप्युलर बेबी बॉय नाम था, जो कि अब दूसरे स्थान पर आ गया है. जबकि 'ओलिवर' तीसरे स्थान पर है. 'नोहा' साल 2016 से इंग्लैंड और वेल्स में लड़कों के लिए टॉप 10 नामों की सूची में रहा है. 

टॉप 100 में अरबी नाम के दो अन्य वैरिएंट्स भी हैं, जोकि Mohammed  और Mohammad. Mohammed 28वें और Mohammad 68वें स्थान पर है. ऑफिस फॉर नेशनल स्टैटिस्टिक्स के अनुसार साल 2023 में 'मुहम्मद' नाम के 4,661 लड़के पैदा हुए थे, जो 2022 में 4,177 से ज़्यादा है. जबकि 2023 में "नोहा" नाम वाले 4,382 लड़के पैदा हुए. 

2023 में तीन सबसे लोकप्रिय बच्ची के नाम “ओलिविया”, “अमेलिया” और “इस्ला” थे. साल 2022 में भी यहीं नाम टॉप पर थे. “ओलिविया” 2016 से शीर्ष रैंक वाला नाम रहा है.

Advertisement

मौसम पर भी रख रहे हैं बच्चों के नाम

विश्लेषण में पाया गया कि कैमिला, मेघन और हैरी जैसे शाही नामों की लोकप्रियता कम हो रही है. जबकि माता-पिता कार्दशियन जेनर के बच्चों से प्रेरित होकर रेन, सेंट और स्तोत्र जैसे नाम चुन रहे हैं. ऑटम, समर और संडे, वेडनेसडे जैसे सप्ताह के दिनों के नाम भी अब अधिक लोकप्रिय हैं और लोग इनपर अपने बच्चों के नाम रख रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Republic Day Parade: गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेने वाले Air Force के अधिकारियों से खास बातचीत