यूक्रेन की सीमा के आसपास जमा डेढ़ लाख से अधिक रूसी सैनिक हमले की तैयारी में : अमेरिका

म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन के लिए जाने से पहले सुरक्षा परिषद को संबोधित करने न्यूयॉर्क पहुंचे ब्लिंकन ने कहा कि पिछले महीनों में, ‘‘उकसावे या औचित्य' के बिना, रूस ने यूक्रेन की सीमाओं के आसपास 150,000 से अधिक सैनिकों को इकट्ठा किया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
यूक्रेन की सीमा के आसपास जमा डेढ़ लाख से अधिक रूसी सैनिक हमले की तैयारी में : अमेरिका
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि रूस का कहना है कि वह उन सैनिकों को पीछे हटा रहा है
संयुक्त राष्ट्र:

अमेरिका ने गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को बताया कि उसकी जानकारी स्पष्ट रूप से इंगित करती है कि यूक्रेन की सीमाओं के आसपास 150,000 से अधिक रूसी सैनिक 'आने वाले दिनों में' यूक्रेन पर हमला करने की तैयारी कर रहे हैं. अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने गुरुवार को यूक्रेन पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में कहा, ‘‘जब हम आज बैठक कर रहे हैं, शांति और सुरक्षा के लिए सबसे तात्कालिक खतरा यूक्रेन के खिलाफ रूस की बढ़ती आक्रामकता है.''

म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन के लिए जाने से पहले सुरक्षा परिषद को संबोधित करने न्यूयॉर्क पहुंचे ब्लिंकन ने कहा कि पिछले महीनों में, ‘‘उकसावे या औचित्य' के बिना, रूस ने यूक्रेन की सीमाओं के आसपास 150,000 से अधिक सैनिकों को इकट्ठा किया है.

Ukraine Russia संकट पर यूरोपीय संघ के नेताओं ने की चर्चा, कहा- "हम पीछे नहीं हटेंगे"

उन्होंने कहा, ‘‘रूस का कहना है कि वह उन सैनिकों को पीछे हटा रहा है. हमें जमीनी स्तर पर ऐसा होता नहीं दिख रहा हैं. हमारी जानकारी स्पष्ट रूप से इंगित करती है कि जमीनी सैनिक, विमान, जहाजों सहित ये बल आने वाले दिनों में यूक्रेन पर हमला शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं.''

Advertisement

ब्लिंकन ने कहा कि इसमें यूक्रेन के अलावा भी काफी कुछ दांव पर है और यह लाखों लोगों के जीवन और सुरक्षा के साथ-साथ संयुक्त राष्ट्र चार्टर का आधार और दुनिया भर में स्थिरता को बनाए रखने वाली 'नियम-आधारित' अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था के लिए संकट का क्षण है. यह संकट इस परिषद के प्रत्येक सदस्य और दुनिया के हर देश को सीधे प्रभावित करता है क्योंकि बुनियादी सिद्धांत जो शांति और सुरक्षा बनाए रखते हैं, सिद्धांत जो दो विश्व युद्धों और एक शीत युद्ध के मद्देनजर स्थापित किए गए थे, वे खतरे में हैं.

Advertisement

सरकार ने प्रस्ताव दिया तो गो फर्स्ट यूक्रेन के लिए उड़ानों पर करेगी विचार

इससे पहले दिन में, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि इस बात के कई संकेत हैं कि रूस अगले कुछ दिनों में यूक्रेन पर हमला कर सकता है.

Advertisement

'टिकट का खर्च नहीं उठा सकते', यूक्रेन छोड़ने को लेकर NDTV से बोले भारतीय छात्र

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Changur Baba Exposed: छांगुर के गुनाहोंकी सबसे बड़ी गवाही! | Changur Baba UP | NDTV India
Topics mentioned in this article