मॉडर्ना की COVID-19 वैक्सीन 3 महीने तक शरीर में एंटीबॉडी को बने रहने में करती है मदद : रिपोर्ट

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इन्फेक्शियस डिज़ीज़ेज़ (NIAID) के शोधकर्ताओं ने क्लीनिकल ट्रायल के पहले चरण से 34 व्यस्क प्रतिभागियों के इम्युन रिस्पॉन्स का अध्ययन किया है. इनमें युवा से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
समय के साथ एंडीबॉडी की संख्या में देखी गई गिरावट (फाइल फोटो)
वाशिंगटन:

कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के बीच वैक्सीन (COVID-19 Vaccine) के मोर्चे पर कई देश वैक्सीन कंपनियों के साथ मिलकर तेजी से काम कर रहे हैं. मॉडर्ना की कोरोना वैक्सीन को 94 प्रतिशत प्रभावी पाया गया है. मॉडर्ना (Moderna) की वैक्सीन को लेकर गुरुवार को एक स्टडी में कहा गया है कि Moderna की COVID-19 Vaccine से मनुष्य की प्रतिरक्षा प्रणाली में शक्तिशाली एंटीबॉडी (Antibodies) का उत्पादन होता है, जो कि कम से कम से तीन महीने तक रहता है. 

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इन्फेक्शियस डिज़ीज़ेज़ (NIAID) के शोधकर्ताओं ने क्लीनिकल ट्रायल के पहले चरण से 34 व्यस्क प्रतिभागियों के इम्युन रिस्पॉन्स का अध्ययन किया है. इनमें युवा से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हैं. एनआईएआईडी ने मॉडर्ना के साथ मिलकर वैक्सीन को विकसित किया है. 

शोधकर्ताओं ने न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन में कहा है कि SARS-CoV-2 वायरस को मनुष्य की कोशिकाओं पर हमला करने से रोकने वाले एंडीबॉडी का सभी प्रतिभागियों में स्तर वैक्सीन के तीन महीने के बाद तक ऊपर बना रहा है. हालांकि, एंडीबॉडी की संख्या में समय के साथ थोड़ी गिरावट देखी गई, जो कि अपेक्षित थी." 

वैक्सीन, जिसे mRNA-1273 भी कहा जाता है, दो इंजेक्शन 28 दिन के अंतराल में लोगों को दिए गए थे. स्टडी में कहा गया है कि समय के साथ एंडीबॉडी की संख्या भले ही कम हो गई हो, लेकिन जरूरी नहीं है कि यह चिंता का कारण हो. 

वीडियो: खत्म हुआ इंतजार, आ गई कोरोना की पहली वैक्सीन

Featured Video Of The Day
Chirag Paswan ने Rahul Gandhi पर साधा निशाना, कहा- जो झूठ, वो घूम कर बोलते थे...
Topics mentioned in this article