पोलैंड पर गिरी मिसाइल यूक्रेन ने रूस की ओर से आ रही मिसाइल पर दागी थी : रिपोर्ट

एक मिसाइल, जिसके हमले से पोलैंड (Poland) में दो लोगों की मौत हो गई थी, और जिससे यूक्रेन संर्घष (Ukraine War) के आस-पास के देशों में फैलने का खतरा बढ़ गया था, वो मिसाइल यूक्रेन की ओर आ रही एक मिसाइल पर दागी गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पोलैंड पर मिसाइल गिरने के कारण हुई थी दो लोगों की मौत

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने कई रिपोर्ट्स के आधार पर यह जानकारी दी है कि पोलैंड में गिरी मिसाइल रूस (Russia) ने नहीं, बल्कि रूस की ओर से आ रही एक मिसाइल पर यूक्रेनी सेना ने दागी थी.

यह हैं इस खबर की दस बड़ी बातें :-
  1. पोलैंड के विदेश मंत्रालय ने बताया कि यूक्रेन की सीमा से 6 किलोमीटर दूर पूर्वी पोलेंड के गांव प्रजेवोडो (Przewodow)पर एक रॉकेट गिरा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह मिसाइल एक अनाज सुखाने वाले केंद्र से टकराया. 
  2. इस हमले के तुरंत बाद पोलैंड के विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह मिसाइल रूस में बनी थी. इस घटना के बाद पोलैंड ने राजधानी वरसॉ में रूसी राजदूत को तुरंत विस्तृत जानकारी देने के लिए बुलाया.    
  3. रूसी रक्षा मंत्रालय ने इस मिसाइल हमले में कोई भी भूमिका होने से इंकार किया था और पोलैंड की मीडिया और अधिकारियों पर "तनाव जानबूझकर और बढ़ाने का आरोप" लगाया था.  
  4. इस मिसाइल हमले की वजह से बाली में जारी G20 सम्मेलन में आपात बैठक बुलानी पड़ी. इस बैठक की अध्यक्षता अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने की और इसमें अन्य देशों के साथ बड़े पश्चिमी ताकतवर देश भी शामिल हुए.  
  5. अमेरिका के अलावा, इस बैठक में जर्मनी, कनाडा, नीदरलैंड्स, जापान, स्पेन, इटली, फ्रांस और ब्रिटेन के नेता शामिल हुए. इन देशों में जापान को छोड़ कर बाकी सभी नाटो (NATO) के सदस्य हैं.  
  6. इस बैठक के बाद बाइडेन ने कहा कि अमेरिका और उसके नाटो सहयोगी इस धमाके की जांच कर रहे हैं, जिसमें पोलैंड में दो लोग मारे गए. रॉयटर्स के अनुसारस इस जांच की शुरुआती जानकारी यह संकेत देती है कि यह रूस की तरफ से छोड़ी गई मिसाइल से नहीं हुआ होगा.  
  7. Advertisement
  8. यह पूछे जाने पर कि क्या यह कहना जल्दबाज़ी होगी कि मिसाइल रूस से छोड़ी गई, बाइडेन ने कहा, इससे विरुद्ध शुरुआती जानकारी है. मैं यह नहीं कहना चाहूंगा जब तक हम इस मामले की पूरी जांच नहीं कर लेते लेकिन यह रूसी मिसाइल के रास्ते से अलग राह से आई. लेकिन हम देखेंगे.  
  9. इससे पहले पोलैंड ने अपनी सेना को हाई अलर्ट पर रख दिया था और एक आपात राष्ट्रीय सुरक्षा काउंसिल की बैठक बुलाई गई थी. 
  10. Advertisement
  11. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने इससे पहले कहा कि दो रूसी मिसाइलें पोलैंड में जा गिरीं, जिसे उन्होंने "तनाव के बहुत गहराने" के तौर पर परिभाषित किया.   
  12. यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने उस विचार को "षड़यंत्र वाला सिद्दांत" कहते हुए खारिज कर दिया था कि यह पोलैंड का धमाका कीव की सेनाओं की ओर से जमीन से हवा में मारी गई मिसाइल से हुआ होगा. जबकि रूस के रक्षा मंत्रालय ने उस रिपोर्ट को खारिज कर दिया कि वह इस "भड़काऊ" घटना के लिए जिम्मेदार है. 
  13. Advertisement
Featured Video Of The Day
Chhattisgarh Naxal Encounter: Gariyaband में 36 घंटे से चल रही मुठभेड़, अब तक 12 नक्सली ढेर