मैक्सिको में बस और ट्रक की भीषण टक्कर के बाद लगी आग, 41 लोगों की मौत

मेक्सिको हादसे के बाद की जो तस्वीरें सामने आई है, उसे देख अंदाजा हो जाएगा कि ये हादसा कितना भयावह था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मेक्सिको में भीषण सड़क हादसा
मेक्सिको:

मेक्सिको में बीते दिनों एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. ये भीषण हादसा शनिवार तड़के दक्षिणी राज्य तबास्को में हुआ, जिसमें 41 लोगों की मौत हो गई. हादसा तब हुआ जब एक बस और ट्रक की आपस में टक्कर हो गई. मैक्सिको सरकार के मुताबिक बस में सवार 48 लोगों में से 38 यात्री और दोनों ड्राइवरों की मौत हो गई. इस हादसे में ट्रक ड्राइवर की भी मौत हो गई. टक्कर के तुरंत बाद बस ने आग पकड़ ली, जिस वजह से लोगों को जान बचाने तक का मौका नहीं मिल सका. आग के कारण बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई. 

बस पूरी तरह जलकर खाक

हादसे के बाद की जो तस्वीरें सामने आई है, उसे देख अंदाजा हो जाएगा कि ये हादसा कितना भयावह था. टक्कर के बाद आग की लपटों में घिरने के बाद बस पूरी तरह जल गई, नाम न बताने की शर्त पर तबास्को के सुरक्षा सूत्रों ने कहा, "अभी तक केवल 18 खोपड़ियां मिली है, बाकियों को खोजा जा रहा है." बस ऑपरेटर टूर्स अकोस्टा ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा कि "जो कुछ हुआ उसके लिए उसे बहुत खेद है", उन्होंने कहा कि वह अधिकारियों के साथ मिलकर यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि क्या हुआ और क्या बस गति सीमा के भीतर चल रही थी.

मेक्सिको में सड़क हादसों में बढ़ोतरी

मेक्सिको में पिछले साल अक्टूबर में बस और ट्रक में टक्कर हुई थी. इस सड़क हादसे में भी तब 19 लोगों की मौत हो गई थी. हादसे में बस, जिस ट्रक से वो कॉर्न लेकर जा रहा था. जाकाटेकस में एक हाईवे पर यात्रियों को ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरी थी. मेक्सिको में साल 2020 से ट्रैफिक हादसों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2020 में 3 लाख दुर्घटनाएं हुईं. जबकि यहां साल 2022 में 381,048 हादसे हुए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Marathi Language Controversy पर Priyanka Chaturvedi ने NDTV से क्या कहा? | Shubhankar Mishr
Topics mentioned in this article