मेगन मार्केल ने बताया, "शाही परिवार बच्चे के रंग को लेकर चिंतित था..."

अफ्रीकी अमेरिकन मेगन मार्केल ने कहा कि उनके पति प्रिंस हैरी ने आर्ची की त्वचा के रंग को लेकर अपने परिवार की चिंताओं के बारे में बताया था, और उस सुरक्षा व्यवस्था के बारे में भी, जिसके लिए वह 6 मई, 2019 को अपने जन्म के बाद अधिकारी होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
लंदन:

ब्रिटिश शाही परिवार के युवराज प्रिंस चार्ल्स के छोटे पुत्र प्रिंस हैरी की अमेरिकी पत्नी मेगन मार्केल ने रविवार को प्रसारित हुए सनसनीखेज़ इंटरव्यू में ब्रिटिश राजपरिवार पर आरोप लगाया है कि उनके (मेगन के) पुत्र की त्वचा के संभावित गहरे रंग को लेकर शाही परिवार चिंतित है.

अफ्रीकी अमेरिकन मेगन मार्केल ने कहा कि उनके पति प्रिंस हैरी ने आर्ची की त्वचा के रंग को लेकर अपने परिवार की चिंताओं के बारे में बताया था, और उस सुरक्षा व्यवस्था के बारे में भी, जिसके लिए वह 6 मई, 2019 को अपने जन्म के बाद अधिकारी होंगे.

इंटरव्यू ले रहीं ओप्रा विन्फ्री से मेगन ने कहा, "उन महीनों में मैं गर्भवती थी... हम रह-रहकर यही बातें करते थे 'उसे सुरक्षा नहीं दी जाएगी, उसे कोई उपाधि नहीं दी जाएगी...' और इस बात को लेकर भी बातें और चिंता होती थी कि पैदा होने के बाद उसकी त्वचा का रंग कितना गहरा होगा..."

दंपति ने सब कुछ साफ-साफ ज़ाहिर कर देने वाले इस इंटरव्यू में यह भी बताया कि उनकी अगली संतान एक लड़की होगी. उन्होंने ओप्रा से कहा, "यह लड़की है..."

Featured Video Of The Day
NDTV India ने Delhi की CM Rekha Gupta से मुलाकात कर उन्हें दिल्ली का एजेंडा सौंपा
Topics mentioned in this article