अमेरिका के इंडियाना में एक शॉपिंग मॉल में अंधाधुंध गोलीबारी में तीन लोगों की मौत, हमलावर भी मारा गया : AFP

इंडियाना में ग्रीनवुड के मेयर मार्क मायर्स ने एक बयान में रविवार को कहा, "हमने आज शाम ग्रीनवुड पार्क मॉल में बड़े पैमाने पर एक मास शूटिंग का अनुभव किया."

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
संयुक्त राज्य अमेरिका में हो रही बंदूक हिंसा की कड़ी में यह ताजा घटना है (सांकेतिक तस्वीर)
इंडियाना:

अमेरिकी राज्य इंडियाना के एक मॉल में रविवार को ताजा मास शूटिंग की घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन अन्य घायल हो गए. अमेरिका में बंदूक हिंसा की एक ताजा घटना का उल्लेख करते हुए अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है.

इंडियाना में ग्रीनवुड के मेयर मार्क मायर्स ने एक बयान में रविवार को कहा, "हमने आज शाम ग्रीनवुड पार्क मॉल में बड़े पैमाने पर एक मास शूटिंग का अनुभव किया." मायर्स ने कहा, "इस हमले में तीन लोगों की मौत हुई है और तीन अन्य लोग घायल हुए हैं." मायर्स ने कहा कि हमलावरक बंदूकधारी को "एक सशस्त्र व्यक्ति" ने गोली मार दी, इससे उसकी भी मौत हो गई.

ग्रीनवुड पुलिस ने अपने फ़ेसबुक पेज पर एक पोस्ट साझा करते हुए शूटिंग के गवाहों से जानकारी देने के लिए विभाग से संपर्क करने को कहा है.

गन वायलेंस आर्काइव के अनुसार, यह हमला संयुक्त राज्य अमेरिका में बंदूक हिंसा की कड़ी में नवीनतम घटना है. इस तरह की घटना में एक साल में वहां करीब  40,000 मौतें बंदूक गोलाबारी की घटना के कारण होती हैं.

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: हमले के बाद भी Kashmir पहुंचे Tourist की बात सुन गर्व होगा | NDTV India