वैलेंटाइन्स डे तो इस बंदे का था, हो गया मालामाल, यूके में शख्स एक झटके में बन गया अरबपति

वैलेंटाइन्स डे के दिन ही यूके में 14 अलग-अलग लोगों ने भी 1-1 मिलियन की लॉटरी जीता है. इसके साथ ही 14 अन्य लकी विनर्स ने मालदीव ट्रिप भी जीता है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
यूके में शख्स ने जीती अरबों रुपये की लॉटरी

वैलेंटाइन्स का दिन हो और आप एक झटके में ही अरबपति बन जाएं तो इससे बेहतर और क्या ही हो सकता है. असल में किसी का वैलेंटाइन्स मना तो वो थे ये जनाब जिन्होंने एक झटके में 65 मिलियन यूरो की लॉटरी जीती है. यूके (यूनाइटेड किंगडम) में ऐसा ही हुआ है. नेशनल लॉटरी के संचालक, ऑलविन में वरिष्ठ विजेता सलाहकार एंडी कार्टर ने कहा कि वाह, इस वैलेंटाइन डे पर सिर्फ़ 'प्यार' ही नहीं, बल्कि 'भाग्य' भी है. वैलेंटाइन्स डे के दिन ही यूके में 14 अलग-अलग लोगों ने भी 1-1 मिलियन की लॉटरी जीती है. इसके साथ ही 14 अन्य लकी विनर्स ने मालदीव ट्रिप भी जीता है. शुक्रवार को जारी किए गए परिणाम में विजेता संख्याएं 04, 14, 31, 36 और 38 थीं, और लकी स्टार संख्याएं 03 और 10 थीं. 

पहले भी कई लोगों ने जीता बड़ा इनाम

  • ब्रिटेन के एक टिकट धारक ने 19 जुलाई 2022 को £195 मिलियन का रिकॉर्ड यूरोमिलियन्स जैकपॉट जीता - जो अब तक की सबसे बड़ी राष्ट्रीय लॉटरी जीत है.
  • इससे पहले ये रिकॉर्ड ब्रिटेन के जो और जेस थ्वाइट के नाम था. इस जोड़े ने मई 2022 में रिकॉर्ड तोड़ 184 मिलियन पाउंड का जैकपॉट जीता और हवाईयन छुट्टी और अपने बच्चों के टट्टुओं के लिए एक नया हॉर्स बॉक्स की उम्मीदें साझा कीं. 
  • कोलिन और क्रिस्टीन वियर ने 2011 में भारी भरकम रकम जीती थी. उस समय वो यूरोप के सबसे बड़े विजेता थे. उस दौरान उनसे ज्यादा इटली में किसी ने 2019 में 193 मिलियन पाउंड का जैकपॉट नहीं जीत लिया.
  • एड्रियन और गिलियन ने अगस्त 2012 में यूरोमिलियन्स ड्रा में 190 मिलियन यूरो जीते, जो 148 मिलियन पाउंड से कुछ अधिक था. लेकिन जीत के तनाव के कारण एड्रियन अगले वर्ष गिलियन से अलग हो गए.
  • पूर्व सामाजिक कार्यकर्ता और शिक्षिका फ्रांसिस ने अपने पति के साथ जैकपॉट जीतने के बाद दो धर्मार्थ संस्थाएं स्थापित कीं. उन्होंने नए साल 2019 के दिन लगभग 115 मिलियन पाउंड की धनराशि अर्जित की.
  • कोल्ने, लंकाशायर के इस दम्पति को 30 जनवरी 2024 को 61 मिलियन पाउंड की धनराशि मिलेगी.

एक ब्रिटिश नागरिक की किस्मत को इस कदर बुलंद निकली की उसके पास जो पांच लॉटरी टिकट थे वो सभी के सभी लक्की ड्रा में निकल आए. उसने इस लॉटरी में 65 करोड़ यूरो (7 अरब से ज्यादा, भारतीय रुपये में) जीता है. एंडी ने बताया कि हमने इस जैकपैट के तहत जिन लोगों ने भी लॉटरी खरीदी उनसे हमें फोन करके ये बताने के लिए कहा था कि उनकी लॉट्री लगी है. 

कुछ वर्ष पहले संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 37 वर्षीय एक भारतीय चालक और विभिन्न देशों के उसके नौ सहयोगियों ने दो करोड़ दिरहम (करीब 40 करोड़ रुपए) की लॉटरी लगी थी. उस दौरान ‘खलीज टाइम्स' ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि जिस शख्स को ये लॉटरी लगी है वो भारत में केरल का रहने वाला है. वो अबु धाबी में ड्राइवर क तौर पर काम करता था. लॉटरी जीतने वाले शख्स की पहचान रंजीत सोमराजन के रूप में की गई थी. सोमराज ने उस दौरान तीन लॉटरी टिकट खरीदे थे. मीडिया रिपोर्ट में सोमराजन के हवाले से कहा गया था कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरा जैकपॉट (लॉटरी में सबसे अधिक धन जीतना) लगेगा. मुझे लगा था कि मैं दूसरे या तीसरे स्थान की लॉटरी जीत सकता हूं.

Advertisement

उसने कहा था कि इस बार दूसरा पुरस्कार 30 लाख और तीसरा पुरस्कार 10 लाख दिरहम था.जैकपॉट लगने के बाद से सोमराजन के पास उसके मित्रों एवं प्रियजन के फोन लगातार आ रहे हैं. सोमराजन ने कहा था कि मैं 2008 से यहां हूं. मैंने दुबई टैक्सी और अन्य कंपनियों के साथ चालक के रूप में काम किया. पिछले साल मैंने एक कंपनी में चालक सह विक्रेता के रूप में काम किया, लेकिन वेतन कटने के कारण मेरे लिए जीवनयापन मुश्किल था.हम कुल 10 लोग हैं. अन्य लोग भारत, पाकिस्तान, नेपाल और बांग्लादेश जैसे विभिन्न देशों से हैं. वे एक होटल की पार्किंग में काम करते हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jagdeep Dhankhar On Constitution: 'संविधान में संसद ही संशोधन कर सकता है, न्यायपालिका भी नहीं'
Topics mentioned in this article