डोमिनिकन रिपब्लिक के नाइटक्लब में छत गिरने से बड़ा हादसा, 79 लोगों की मौत

Dominican Rrepublic Roof Collapse : डोमिनिकन रिपब्लिक की राजधानी सैंटो डोमिंगो में एक भीषण हादसा हुआ जब जेट सेट नाइटक्लब की छत अचानक ढह गई. इस हादसे में 79 लोगों की मौत हो गई

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

डोमिनिकन रिपब्लिक की राजधानी सैंटो डोमिंगो में एक भीषण हादसा हुआ जब जेट सेट नाइटक्लब की छत अचानक ढह गई. इस हादसे में कम से कम 79 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. घटना के समय नाइटक्लब में लाइव म्यूजिक परफॉर्मेंस के कारण भारी भीड़ मौजूद थी. राहत और बचाव कार्य जारी है, जिसमें फंसे हुए लोगों को बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

आपातकालीन परिचालन केंद्र के निदेशक जुआन मैनुअल मेंडेज़ ने बताया कि, सेंटो डोमिंगो में एक मंजिला जेट सेट नाइट क्लब के मलबे में संभावित जीवित लोगों की तलाश की जा रही है.

उत्तर-पश्चिमी प्रांत मोंटेक्रिस्टी की गवर्नर और सात बार मेजर लीग बेसबॉल ऑल-स्टार रहे नेल्सन क्रूज की बहन नेल्सी क्रूज भी पीड़ितों में शामिल थीं. उन्होंने राष्ट्रपति लुइस अबिनाडर को 12:49 बजे फोन करके बताया था कि वे फंस गई हैं और छत गिर गई है. क्रूज की बाद में अस्पताल में मौत हो गई.

Advertisement

छत गिरने के समय परफॉर्म कर रहे मेरेंग्यू गायक रूबी पेरेज के रिश्तेदारों ने शुरू में कहा कि उन्हें बचा लिया गया है. लेकिन बाद में मंगलवार को मेंडेज ने कहा कि यह सच नहीं है. उन्होंने कहा कि बचाव दल अभी भी पेरेज की तलाश कर रहे हैं. पेरेज के मैनेजर एनरिक पॉलिनो, जिनकी शर्ट खून से सनी हुई थी. उन्होंने बताया कि संगीत कार्यक्रम आधी रात से कुछ पहले शुरू हुआ था. लगभग एक घंटे बाद छत गिर गई, जिससे ग्रुप के सैक्सोफोन वादक की मौत हो गई.

Advertisement

यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि छत गिरने का कारण क्या था, या जेट सेट भवन का अंतिम बार निरीक्षण कब किया गया था. क्लब ने एक बयान जारी कर कहा कि वह अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहा है. बयान में कहा गया कि मानव जीवन की हानि हमें गहरे दर्द और निराशा की ओर ले जाती है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections: RJD-Congress में बात बन गई? | Rahul Gandhi | Tejashwi Yadav | Sawaal India Ka