मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव का जापान दौरा, औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने पर हुई चर्चा

CM Mohan Yadav Japan Visit: मध्य प्रदेश के सीएम ने केडानरेन (जापान बिजनेस फेडरेशन) में दक्षिण एशिया समिति के अध्यक्ष और ईस्ट जापान रेलवे कंपनी के चेयरमैन युजी फुकसवा से भी मुलाकात की. इस बैठक में जापान में भारत के राजदूत सिबी जॉर्ज भी शामिल हुए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मध्य प्रदेश की सीएम मोहन यादव जापान दौरे पर.
टोक्यो:

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव चार दिवसीय जापान यात्रा (MP CM Mohan Yadav Japan Visit) पर हैं. उन्होंने इस दौरान जापान के संसदीय उप विदेश मंत्री हिसाशी मात्सुमोतो के साथ बुधवार को भारत-जापान संबंधों को मजबूत करने और राज्य स्तर पर सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की. उनकी यह बैठक जापान के विदेश मंत्रालय में हुई. 

सीएम मोहन यादव  28 से 31 जनवरी के बीच टोक्यो, ओसाका और कोबे की यात्रा करेंगे.  उनकी इस यात्रा का उद्देश्य निवेशकों को मध्य प्रदेश में मौजूद अवसरों के बारे में बताना और राज्य में आगामी वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन के लिए उन्हें निमंत्रण देना है.

Advertisement

जापान दौरे पर मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव

बैठक के दौरान, मात्सुमोतो और यादव ने द्विपक्षीय संबंधों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए राज्य स्तर पर अधिक सहभागिता के माध्यम से सहयोग बढ़ाने के अवसरों पर चर्चा की. इससे पहले, मुख्यमंत्री और उनके प्रतिनिधिमंडल ने ‘एएंडडी मेडिकल्स' के निदेशक दाईकी अराई के साथ बैठक की. 

Advertisement

सीएम मोहन यादव ने अराई को बताया कि उज्जैन में ‘मेडिकल और फार्मास्युटिकल पार्क' में सुविधाएं स्थापित करने की इच्छुक कंपनियों के लिए रियायती दरों पर 75 एकड़ जमीन उपलब्ध है. ‘एएंडडी मेडिकल्स' ने इस साल की शुरुआत में राज्य में विनिर्माण केंद्र स्थापित करने में गहरी रुचि दिखाई. 

Advertisement

औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने पर पर चर्चा

मध्य प्रदेश के सीएम ने केडानरेन (जापान बिजनेस फेडरेशन) में दक्षिण एशिया समिति के अध्यक्ष और ईस्ट जापान रेलवे कंपनी के चेयरमैन युजी फुकसवा से भी मुलाकात की. इस बैठक में जापान में भारत के राजदूत सिबी जॉर्ज भी शामिल हुए.
उन्होंने मंगलवार को जॉर्ज से मुलाकात कर जापान और मध्य प्रदेश के बीच औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए संभावित अवसरों पर चर्चा की थी. 

Advertisement

उन्होंने जापानी कार निर्माता कंपनी ‘टोयोटा मोटर कॉरपोरेशन' के वरिष्ठ अधिकारियों से भी मुलाकात कर उनसे मध्य प्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की. ‘मध्य प्रदेश वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन (जीआईएस) 2025' इस साल 24-25 फरवरी को भोपाल में आयोजित होगा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. इस दो दिवसीय शिखर सम्मेलन में 30 से अधिक देशों के 15,000 से अधिक निवेशकों के शामिल होने की उम्मीद है. यह सम्मेलन उद्योगपतियों के लिए आकर्षण का एक प्रमुख केंद्र होगा. 


 

Featured Video Of The Day
Serbia की Parliament में क्यों नज़र आया हर तरफ गुलाबी और काला धुआं? | NDTV Duniya