लंदन : Airbnb की होस्ट ने अपने मेहमान पर लगाया बलात्कार का आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच

महिला ने कोर्ट को बताया गया कि डियागो डेलारोवरे नाम का शख्स केंसिंग्टन में सिर्फ 12 मील दूर रहता था. इसके बावजूद उसने एक कमरा बुक किया था, जो काफी अजीब था. महिला ने पुलिस को बताया कि जब वह कमरे में आया तो उसने एक गिलास शराब पिलाई थी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
डियागो डेलारोवरे नाम का शख्स केंसिंग्टन में सिर्फ 12 मील दूर रहता था.

लंदन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, Airbnb की एक रूम ऑनर ने एक शख्स पर बलात्कार का आरोप लगाया है. महिला ने बताया कि उसने पहली बार Airbnb पर किराए पर कर दिया था. महिला के अनुसार, यह घटना तब घटी जब महिला ने Airbnb के माध्यम से किराए पर दिया था. 43 साल के शख्स ने शख्स ने कमरा बुक किया और महिला को मसाज करने की पेशकश करने के बाद उसके साथ बलात्कार किया. महिला ने आरोप लगाया कि यह घटना मई 2021 में क्रॉयडन से रिपोर्ट की गई थी. महिला ने पुलिस को बताया कि इससे पहले उसने अपने रूम को कभी किराए पर नहीं दिया था. डियागो डेलारोवरे नाम का शख्स पहला मेहमान था.

महिला ने कोर्ट को बताया गया कि डियागो डेलारोवरे नाम का शख्स केंसिंग्टन में सिर्फ 12 मील दूर रहता था. इसके बावजूद उसने एक कमरा बुक किया था, जो काफी अजीब था. महिला ने पुलिस को बताया कि जब वह कमरे में आया तो उसने एक गिलास शराब पिलाई थी.

द टेलीग्राफ के अनुसार महिला ने पुलिस को बताया कि ‘मैं सोफे पर बैठी थी. वो आया और मेरे पैर छूने लगा. उसके बाद उसने का म्यूजिक लगाओ मैं मसाज कर दूंगा.' महिला ने डेलारोवरे पर आरोप लगाया कि उसने उसका यौन शोषण और बलात्कार किया. 

बाद में महिला ने बताया कि उसके बाद वो बेडरूम में चली गई थी, तभी रूम में शख्स रसोई के चाकू के चाकू के साथ अपने कुत्ते और बिल्ली के साथ खुद को कमरे में बंद कर लिया. महिला ने बताया कि लगभग वह 2 बजे लौटा और खाली रूम में सोने चला गया. महिला ने पुलिस को बताया कि अगली सुबह वो चला गया. जाते ही उसने कहा- मैं अच्छी रेटिंग्स दूंगा.

महिला ने पुलिस को बताया कि उसने सबसे पहले Airbnb में इस मामले की रोपर्ट करने के बारे में सोचा, मगर बाद में उसने पुलिस में इसकी शिकायत कर दी ताकि किसी के साथ ऐसी गलती कोई ना करे.

Featured Video Of The Day
Assam ACS Nupur Bora पुलिस की रडार में कैसे आईं, समझें रिश्वत के गेम की सारी कहानी