डेल्टा वैरिएंट को लेकर यूरोप में लौटा लॉकडाउन, कोरोना से जुड़ी पाबंदियां हो रहीं खत्म

Delta Variant News : ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े शहर सिडनी में दो हफ्ते का लॉकडाउन लागू किया गया है. वहीं रूस ने भी सेंट पीटर्सबर्ग में कोरोना से रिकॉर्ड मौतों के बाद पाबंदियां खत्म करने पर विचार करना शुरू कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
COVID-19: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में दो हफ्ते के लॉकडाउन का ऐलान 26 जून को किया गया
सेंट पीटर्सबर्ग:

यूरोप में डेल्टा वैरिएंट ( Delta Variant ) को लेकर संक्रमण तेजी से फैलने लगा है. यूरोप में वायरस के इस स्वरूप को लेकर लॉकडाउन (Lockdown) फिर लागू किया गया है और कोरोना से जुड़ी पाबंदियां वापस ले ली गई हैं. डेल्टा वैरिएंट को लेकर कोरोना की नई लहर की आशंका यूरोपीय देशों (European nations) में गहराने लगी है. ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े शहर सिडनी में दो हफ्ते का लॉकडाउन लागू किया गया है. वहीं रूस ने भी सेंट पीटर्सबर्ग में कोरोना से रिकॉर्ड मौतों के बाद पाबंदियां खत्म करने पर विचार करना शुरू कर दिया है. कई अन्य देशों ने भी कोरोना के इस खतरनाक संक्रामक स्वरूप को देखते हुए पाबंदियां हटाने की कवायद शुरू कर दी है.

हालांकि यूरोपीय देशों में कोरोना वैक्सीनेशन की गति तेज पकड़ने लगी है. ज्यादातर अमाीर देशों में डेल्टा वैरिएंट को लेकर सतर्कता बढ़ी है. यह वैरिएंट सबसे पहले भारत में सामने आया था. कोरोना वायरस से दुनिया में अब तक 40 लाख लोगों की मौत हो चुकी हैं. बांग्लादेश ने भी सोमवार से डेल्टा वैरिएंट को लेकर दोबारा लॉकडाउन का ऐलान किया है. इस एक हफ्ते के लॉकडाउन में कार्यालय भी बंद रहेंगे. सिर्फ चिकित्सा संबंधी वाहनों की आवाजाही होगी.

सिडनी के समुद्र तटों पर सामान्य दिनों में काफी भीड़भाड़ रहती है, लेकिन नई पाबंदियों के आदेश के बाद वहां वीरान सा नजारा नजर आय़ा. न्यूजीलैंड (New Zealand) ने भी ऑस्ट्रेलिया में कई जगह संक्रमण के विस्फोट को देखते हुए क्वारंटाइन फ्री यात्रा को तीन दिन के लिए रोक दिया है. 

Advertisement

न्यूजीलैंड में कोविड रिस्पांस मिनिस्टर क्रिस हिपकिंस ने कहा कि यह समय अधिकारियों को सुरक्षित वातारण पैदा करने में मदद करेगा. इसमें हवाई उड़ान से पहले सभी यात्रियों की टेस्टिंग जैसे कई कदम शामिल हैं. सिडनी के नए कड़े नियम करीब 50 लाख लोगों को प्रभावित करेंगे. इसमें आसपास के इलाकों के लोग भी शामिल हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Adani Group ने America में रिश्वत के आरोपों को झूठा और निराधार बताया