रियाद से आ रहे सऊदी एयरलाइंस के एक विमान में बृहस्पतिवार को पाकिस्तान के पेशावर हवाई अड्डे पर उतरते समय आग लग गई, जिसके बाद विमान में सवार सभी 276 यात्रियों और चालक दल के 21 सदस्यों को तुरंत सुरक्षित बाहर निकाला गया. ' डॉन' अखबार ने नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) के हवाले से बताया कि पेशावर के बाचा खान अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते समय विमान में आग लग गई.
साथ ही उन्होंने हवाई अड्डे की अग्निशमन और बचाव सेवाओं को भी सूचित किया. बयान में कहा गया है कि घटनास्थल पर पहुंचकर सीएए के अग्निशमन वाहन 'लैंडिंग गियर' में लगी आग को बुझाने में सफल रहे.
उन्होंने बताया 'सभी 276 यात्रियों और चालक दल के 21 सदस्यों को एक विशेष फिसल पट्टी (इन्फ्लेटेबल स्लाइड) की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया.' पेशावर हवाई अड्डे के अधिकारियों के अनुसार हवाई अड्डा चालू है और सभी उड़ानें अपने निर्धारित समय के अनुसार जारी रहेंगी.














