VIDEO: पेशावर में लैंडिंग के वक्त प्लेन में लगी आग, 297 लोगों को इन्फ्लेटेबल स्लाइड से निकाला बाहर

पाकिस्तान के पेशावर हवाई अड्डे पर सऊदी अरब का विमान उतरते समय हादसे का शिकार, मुसाफ़िरों को आपातकालीन द्वार से निकाला गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस्लामाबाद:

रियाद से आ रहे सऊदी एयरलाइंस के एक विमान में बृहस्पतिवार को पाकिस्तान के पेशावर हवाई अड्डे पर उतरते समय आग लग गई, जिसके बाद विमान में सवार सभी 276 यात्रियों और चालक दल के 21 सदस्यों को तुरंत सुरक्षित बाहर निकाला गया. ' डॉन' अखबार ने नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) के हवाले से बताया कि पेशावर के बाचा खान अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते समय विमान में आग लग गई.

सीएए के प्रवक्ता सैफुल्लाह के अनुसार हवाई यातायात नियंत्रकों ने विमान के उतरते समय उसके बायीं ओर के लैंडिंग गियर से धुआं और चिंगारी निकलते हुए देखा और 'पायलट' को सचेत किया.

साथ ही उन्होंने हवाई अड्डे की अग्निशमन और बचाव सेवाओं को भी सूचित किया. बयान में कहा गया है कि घटनास्थल पर पहुंचकर सीएए के अग्निशमन वाहन 'लैंडिंग गियर' में लगी आग को बुझाने में सफल रहे.

सैफुल्लाह ने कहा, 'दमकल कर्मियों ने समय रहते कार्रवाई की और लैंडिंग गियर में लगी आग पर तुरंत काबू पा लिया जिससे विमान एक बड़ी दुर्घटना से बच गया.'

उन्होंने बताया 'सभी 276 यात्रियों और चालक दल के 21 सदस्यों को एक विशेष फिसल पट्टी (इन्फ्लेटेबल स्लाइड) की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया.' पेशावर हवाई अड्डे के अधिकारियों के अनुसार हवाई अड्डा चालू है और सभी उड़ानें अपने निर्धारित समय के अनुसार जारी रहेंगी.
 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: Jamnagar के बांधनी साड़ी व्यापारियों की केंद्र सरकार से GST को लेकर क्या है मांग?