पोलैंड हमले की तस्वीरें दिखाती हैं कि यूक्रेनी मिसाइल से हुआ धमाका : रूस

रूस के रक्षा मंत्रालय की ओर से आए बयान में कहा गया कि, धमाके के मलबे की तस्वीरों से साफ पता चलता है कि यह यूक्रेन के S-300 एयर डिफेंस सिस्टम की गाइडेड एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल से हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
पोलैंड में हुए धमाके की तस्वीरों का रूस ने किया विश्लेषण

पोलैंड (Poland) में मिसाइल हमले (Missile Atack) पर रूसी संसद की ओर बयान आ गया है. क्रेमलिन ने कहा है कि पोलैंड में हुए हमले का रूस का कोई लेना-देना नहीं है. रूस (Russia) ने पोलैंड मिसाइल हमले में दो लोगों की मौत के लिए लिए यूक्रेन (Ukraine) को दोषी ठहराया है. रूस ने बुधवार को पोलैंड में हुए जानलेवा धमाके के लिए दोषी ठहराया. बेल्जियम ने भी कहा था कि पोलैंड में धमाका शायद यूक्रेन के एयर डिफेंस सिस्टम के रूस से आ रही मिसाइल पर फायर करने की वजह से हुआ. 

यह धमाका एक खेत में बनी इमारत में हुआ था. इसमें दो लोगों की मौत हो गई थी. इस धमाके के कारण प्रजेवोडो गांव सदमें में है. पोलैंड में हुए धमाके के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूक्रेन संघर्ष के और भड़क जाने की चिंताएं बढ़ गईं थीं.  

नाटो सैन्य संगठन के राजदूतों को पोलैंड में हुए धमाके के बाद एक आपात बैठक करनी पड़ी थी. इसके बाद पोलैंड ने अपनी सेना को हाई अलर्ट पर डाल दिया था.  साथ ही रूसी राजदूत को भी विस्तृत जानकारी देने के लिए तलब किया था. 

Advertisement

इससे पहले समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने कई रिपोर्ट्स के आधार पर यह जानकारी दी थी कि कि पोलैंड में गिरी मिसाइल रूस (Russia) ने नहीं, बल्कि रूस की ओर से आ रही एक मिसाइल पर यूक्रेनी सेना ने दागी थी.

Advertisement

एक आपात बैठक के बाद  अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी कहा था कि इस मिसाइल को शायद यूक्रेनी सेना ने रूसी हवाई हमले के जवाब में छोड़ा था और इस धमाके के पीछे रूस के होने खिलाफ संकेत मिल रहे हैं.   

Advertisement

रूसी रक्षा मंत्रालय ने इस मिसाइल हमले में कोई भी भूमिका होने से इंकार किया था और पोलैंड की मीडिया और अधिकारियों पर "तनाव जानबूझकर और बढ़ाने का आरोप" लगाया था.  

Advertisement

इस मिसाइल हमले की वजह से बाली में जारी G20 सम्मेलन में आपात बैठक बुलानी पड़ी थी. इस बैठक की अध्यक्षता अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने की और इसमें अन्य देशों के साथ बड़े पश्चिमी ताकतवर देश भी शामिल हुए.  

अमेरिका के अलावा, इस बैठक में जर्मनी, कनाडा, नीदरलैंड्स, जापान, स्पेन, इटली, फ्रांस और ब्रिटेन के नेता शामिल हुए. इन देशों में जापान को छोड़ कर बाकी सभी नाटो (NATO) के सदस्य हैं.  

Featured Video Of The Day
Mumbai में परीक्षा से 1 दिन पहले 300 से ज्यादा छात्र अटेंडेंस डिफाल्टर | City Center | NDTV India