पोलैंड के राष्ट्रपति चुनाव में करोल नवरोकी की जीत, समझें नतीजे क्या बता रहे- ट्रंप से क्या कनेक्शन

Poland Presidential Election: पोलिश राष्ट्रवादी उम्मीदवार करोल नवारोकी ने 50.89% वोटों के साथ देश के राष्ट्रपति चुनाव के दूसरे दौर में जीत हासिल की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Poland Presidential Election: पोलैंड के राष्ट्रपति चुनाव में करोल नवरोकी की जीत
एएफपी
वारसॉ:

पोलैंड के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. पोलिश नेशनल इलेक्टोरल कमीशन की तरफ से सोमवार को जारी अंतिम मतगणना के अनुसार, विपक्षी लॉ एंड जस्टिस (PIS) पार्टी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार करोल नवरोकी ने पोलैंड के राष्ट्रपति पद के दूसरे चरण का चुनाव जीत लिया है.

सोमवार को पीकेडब्ल्यू की पब्लिक वेबसाइट पर नवरोकी के नाम के आगे अंतिम परिणाम 'दूसरे चरण में निर्वाचित' लिखा हुआ था. सिन्हुआ न्यूज एजेंसी ने बताया कि पोलैंड के राष्ट्रीय स्मृति संस्थान के प्रमुख और इतिहासकार नवरोकी को राष्ट्रपति पद के दूसरे चरण में 50.89 प्रतिशत वोट मिले, जबकि सत्तारूढ़ सिविक कोएलिशन (KO) के उम्मीदवार और वारसॉ के मेयर रफाल ट्रजास्कोवस्की ने 49.11 प्रतिशत वोट हासिल किए.

यह नवरोकी का पहला राष्ट्रपति चुनाव कैंपेन था. यह शुरू से ही एक कठिन लड़ाई थी. रविवार शाम के शुरुआती एग्जिट सर्वे और पोल में नवरोकी लगातार ट्रजास्कोव्स्की से पीछे चल रहे थे.

1983 में ग्दान्स्क में जन्मे नवरोकी मौजूदा राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा की जगह लेने वाले हैं, जिनका दूसरा और अंतिम कार्यकाल 6 अगस्त को समाप्त हो रहा है. नवरोकी की तरह, निवर्तमान राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा भी कानून और न्याय के सहयोगी हैं. वह अक्सर संसद में टस्क के बहुमत से पारित कानूनों को वीटो कर देते थे, या फिर अदालतों के पास समीक्षा के लिए भेज देते थे. टर्म लिमिट के चलते वह फिर से चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य थे.

1 जून की शाम को रिलीज किए गए एक शुरुआती एग्जिट पोल ने बताया कि ट्रजास्कोव्स्की जीत की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन कुछ घंटों बाद अपडेट किए गए पोल ने तस्वीर को उलट दिया. करोल नवरोकी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन प्राप्त है. इन नतीजों से संकेत मिलता है कि पोलैंड अपने नए नेता के साथ अधिक राष्ट्रवादी रास्ता अपना सकता है.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: चुनाव जीतने पर Nitish Kumar होंगे CM? Amit Shah ने क्‍या कुछ बताया?
Topics mentioned in this article