अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) ने बुधवार को कहा कि वे बहुत ही ज्यादा डरी (Scared As Heck) हुई हैं. अमेरिकी उपराष्ट्रपति का कहना है कि डोनाल्ड ट्रंप की व्हाइट हाउस में वापसी हो सकती है. ऐसे में वो बेहद डरी हुई हैं. कमला हैरिस का यह बयान आयोवा कॉकस के नतीजे घोषित होने के बाद आया है, जिनमें डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को जीत मिल है. उन्होंने एबीसी नेटवर्क पर महिलाओं द्वारा होस्ट किए जाने वाले टॉक शो द व्यू को बताया, "मुझे बहुत डर लग रहा है, यही वजह है कि मैं हमारे देश की यात्रा कर रही हूं... हम सभी को डरना चाहिए." हालांकि 59 वर्षीय हैरिस ने कहा: "जब हम डरते हैं तो हम किसी चीज से भागते नहीं हैं, हम उसके खिलाफ लड़ते हैं."
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन (Joe Biden) ट्रम्प पर लगातार हमला कर रहे हैं. उन्होंने चेतावनी भी दी है. बिडेन ने कहा है कि दो बार महाभियोग का सामना करने वाले पूर्व राष्ट्रपति 91 आपराधिक अभियोगों का सामना कर रहे हैं. बिडेन ने ट्रंप को अमेरिकी लोकतंत्र के लिए खतरा बताया है.
राष्ट्रपति का पुनर्निर्वाचन अभियान में कमला हैरिस की बेहद ही महत्वपूर्ण भूमिका है. कमला ब्लैक समुदाय, महिला मतदाता और युवा वर्ग को जोड़ने की कोशिश कर रही हैं. कमला देश की पहली अश्वेत और पहली एशियाई मूल की उप राष्ट्रपति हैं.
इन सबके बावजूद कमला हैरिस की लोकप्रियता में गिरावट देखने को मिल रही है. 81 वर्षीय जो बिडेन के बाद वो राष्ट्रपति का पद संभालने के लिए अयोग्य हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, संयुक्त राज्य अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने आयोवा कॉकस में निर्णायक रूप से जीत हासिल कर ली है. इस जीत के साथ 2024 में व्हाइट हाउस की रेस में फिर से जीतने के लिए रिपब्लिकन पार्टी के अंदर अपनी उम्मीदवारी को और भी ज्यादा मजबूत कर लिया है.
इसे भी पढ़ें- "अवसर से इनकार": कमला हैरिस ने यूनिवर्सिटी एडमिशन में नस्ल, जाति आधारित 'आरक्षण' पर कोर्ट के फैसले पर जताई असहमति