कमला हैरिस ने अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति के रूप में ली शपथ

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ऐतिहासिक शपथग्रहण समारोह प्रारंभ हो चुका है. भारतीय मूल की कमला हैरिस (Kamala Harris)ने अमेरिका की उप राष्‍ट्रपति के तौर पर शपथ ले ली है. वे अमेरिका की 49वीं उपराष्‍ट्रपति है. इसके साथ ही उन्‍हें अमेरिका की पहली महिला उप राष्‍ट्रपति बनने का गौरव भी हासिल हुआ है.कमला हैरिस को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट की पहली हिस्पैनिक मूल की जज जस्टिस सोनिया सोटोमेयर (Sonia Sotomayor) ने शपथ दिलाई. सोनिया अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट की इतिहास में महज तीसरी महिला जज हैं. बराक ओबामा ने 2009 में सोटोमेयर को नामित किया था.

शपथग्रहण समारोह के आयोजन स्थल पर तथा आसपास 25,000 से अधिक नेशनल गार्ड तैनात हैं, ताकि सत्ता हस्तांतरण शांतिपूर्ण तरीके से हो सके.शपथग्रहण समारोह  के पहले बाइडेन और हैरिस शपथ से पहले गिरजाघर में प्रार्थना सभा में शामिल हुए.

Topics mentioned in this article